मंडी:सुंदरनगर के बरमाणा में एक सड़क हादसा पेश आया है. सुंदरनगर जा रहा एक ट्रक तीखे मोड़ को काटते हुए अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक पर पलट गया. ट्रक में कोई भी मौजूद नहीं था जिस कारण किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
नेशनल हाईवे 21 पर 2 ट्रक पलटने से मची अफरा तफरी, बड़ा हादसा होने से टला - बरमाणा में सड़क हादसा
नेशनल हाईवे 21 पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है.
नेशनल हाईवे 21 पर पलटा ट्रक, दोनों वाहन चालकों में हुआ आपसी समझौता
स्थानीय लोगों के अनुसार दूसरे ट्रक का चालक चाय पीने के लिए रुका था. तभी अचानक सामान से लदा एक ट्रक बरमाणा की तरफ से आया और अनियंत्रित होकर अन्य तरफ गिर गया. हादसे में सामान से लदे ट्रक को काफी क्षति पहुंची है. वहीं, दोनों वाहन चालकों में आपसी समझौता होने के कारण पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: राजमा का मदरा है चंबयाली धाम की शान, जानिए कैसे बनता है ये लजीज व्यंजन