सरकाघाट/मंडीः राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में आयोजित कार्यशाला में कोरोना के दौरान ऑनलाइन स्टडी के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने वाले 2 अध्यापकों को सम्मानित किया गया है. रिस्सा स्कूल के अध्यापक राकेश कुमार सरकाघाट स्कूल के राजेश कुमार को सम्मानित किया गया है. इन दोनों शिक्षकों को जिला परियोजना अधिकारी बलवीर भारद्वाज एवं खंड परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार की ओर से शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार, उच्च निदेशक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश एवं निदेशक राज्य परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति-चिन्ह देकर समानित किया गया है.
इन अध्यापकों ने कोविड-19 महामारी के दौरान बंद रहे स्कूलों में हिमाचल सरकार शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा विभाग की ओर से चलाए गए ऑनलाइन पढ़ाई कार्यक्रम में रिस्सा स्कूल के भाषा-अध्यापक ने नोडल-ऑफिसर राज्य स्त्रोत सदस्य के रूप में एवं प्रवक्ता राजेश कुमार ने राज्य स्त्रोत सदस्य के रूप में हिमाचल प्रदेश के लाखों बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षित किया है.