करसोग: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने लाखों राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है. अगस्त महीने में भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड की वजह से सैकड़ों सड़कें बाधित हो गई थी. जिसके चलते कई सस्ते राशन के डिपुओं में राशन नहीं पहुंच पाया था. अगस्त महीने में उपभोक्ता डिपुओं से सस्ता राशन नहीं ले पाए, लेकिन अब सभी कार्ड धारक सितंबर महीने में डिपुओं से एक साथ दो महीने का राशन का कोटा उठा सकते हैं. प्रदेश में भारी बरसात से आई आपदा को देखते हुए सुखविंदर सरकार ने अगस्त महीने का राशन कोटा लेप्स न करने के आदेश जारी किए हैं.
डिपुओं में नहीं पहुंचा था राशन कोटा: हिमाचल प्रदेश में 12 से 15 अगस्त तक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से सैकड़ों सड़कें अवरुद्ध हो गई थी. ऐसे में 4 लाख से अधिक कार्ड धारक डिपुओं से राशन का कोटा नहीं उठा सके, क्योंकि सड़कें बाधित होने से दूरदराज के कई डिपुओं में राशन पहुंचा ही नहीं था. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं को पिछले महीने का कोटा सितंबर माह में देने का फैसला लिया है. बता दें कि प्रदेश में राशन का कोटा न उठाने पर महीना समाप्त होने पर लेप्स हो जाता है. डिपुओं में उपभोक्ताओं को हर महीने चार दालों में से पसंद की तीन दालें (मलका, माश, दाल चना व मूंग), दो लीटर तेल, नमक, चीनी सहित आटा और चावल बाजार से सस्ते भाव में दिया जाता है.