करसोग\मंडी: देशभर में कोरोना वायरस के कारण मजदूरों, गरीबों के लिये बहुत कठिन परिस्थितियां बनी हुई है. लोगों के लिये रोजीरोटी का संकट खड़ा हो चुका है. केंद्र सरकार ने लोगों को राहत प्रदान करते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों, अंत्योदय, एनएफएसए कार्डधारकों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है.
प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवार के हर सदस्य को पांच किलो चावल प्रदान किये जा रहे हैं. बुधवार को करसोग बस स्टेंड के नजदीक सरकारी राशन डिपो में लाभार्थी परिवारों को अनाज वितरित करना शुरू किया गया. क्षेत्र के लोग वार्ड वाइज राशन लेने पहुंच रहे हैं. कार्डधारक डिपो में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए राशन ले रहे हैं.
प्रदेश में कर्फ्यू के चलते निजी वाहनों पर भी रोक लगाई गई है और ऐसे में लोगों ने हाथगाड़ी के जुगाड़ से राशन घर पहुंचाया. गाड़ी खींचकर ले जा रहे विक्रांत ने बताया कि हम बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं और हमारे परिवार में सात सदस्य हैं. डिपो में दो महीने का 70 किलो चावल प्राप्त हुआ है और गाड़ी की सुविधा न होने पर राशन को हाथगाड़ी से खींचकर घर पहुंचाया जा रहा है.
करसोग राशन डिपो के संचालक जगतराम ने बताया कि बीपीएल, अंत्योदय, एनएफएसए कार्डधारकों को दो महीने का एक मुफ्त राशन दिया जा रहा है. सरकार के निर्देशानुसार परिवार में हर सदस्य को 5 किलो चावल दिये जा रहे हैं. डिपो में सोशन डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:फार्मा उद्योगों में बायोमेट्रिक मशीनों से नहीं लगेगी हाजिरी, कर्मचारियों का करना होगा स्वास्थ्य बीमा