मंडी: मंडी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस व हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सुंदरनगर में पुलिस ने 768 ग्राम चरस के साथ युवक को पकड़ा है. जबकि एसआईयू टीम ने बल्ह घाटी में एक व्यक्ति से 7.68 ग्राम हेरोइन बरामद की है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसरा, पुलिस थाना सुंदरनगर के एसएचओ गुरबचन सिंह सोमवार को पुंघ में नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी बीच मनाली से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोड़वेज की बस की तलाशी ली गई. इस दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 768 ग्राम चरस बरामद हुई.
आरोपी की पहचान दुनी चंद 25 पुत्र हीरा लाल निवासी बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.