मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर सरकार और प्रशासन चिंतित है. वहीं, मौत के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मंडी जिला के करसोग के 80 वर्षीय और कुल्लू जिला के 83 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना सक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई.
करसोग के 80 वर्षीय व्यक्ति को 16 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती किया गया था. जिसने 18 दिसंबर सुबह मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. इस के साथ कुल्लू के 83 वर्षीय व्यक्ति को 14 दिसंबर को यहां भर्ती किया गया था, जिनकी 18 दिसंबर सुबह मौत हो गई.
मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना सक्रमण की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा की एक मृतक मंडी और दूसरा कुल्लू जिला से संबंध रखते थे. दोनों मृतक विभिन बीमारियों से भी ग्रसित थे.
उन्होंने कहा कि मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो एक चिंता का विषय है. उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें.आपको बताते चलें कि प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 846 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं मंडी जिला में मौत का आंकड़ा 107 पहुंच गया है.