हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिप्सी में हेरोइन लेकर जा रहे थे 2 युवक, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

औट पुलिस ने थलौट में ट्रैफिक नाके के दौरान रविवार दोपहर को दो युवकों से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है. हेरोइन की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 28, 2019, 10:26 PM IST

मंडी: औट पुलिस ने थलौट में ट्रैफिक नाके के दौरान रविवार दोपहर को दो युवकों से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है. हेरोइन की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज

बताया जा रहा है कि औट पुलिस ने रविवार को थलौट में ट्रैफिक नाका लगाया गया था. इसी बीच करीब 2.15 बजे मंडी की तरफ से आ रही एक जिप्‍सी को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान पुलिस ने जिप्सी से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान जगदीश महंत व भोला दत निवासी जिला कुल्‍लू के रूप में हुई है.

पुलिस जांच में सामने आया है कि युवा दिल्‍ली से पंडोह तक वॉल्‍वो बस से पहुंचे थे. जबकि यहां से आगे वे जिप्सी में सवार होकर कुल्‍लू की तरफ जा रहे थे, लेकिन बीच में थलौट के पास पुलिस ने दोनों को हेरोइन खेप के साथ दबोच लिया. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपियों का मेडिकल भी किया जा रहा है.

वहीं, डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया‍ कि आरोपी युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में तफ्तीश जारी है. सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details