हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1 किलो 222 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार, पंजाब रोडवेज की बस में कर रहे थे सफर - चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

सुंदरनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे 21 पर पंजाब रोडवेज की बस की चेकिंग के दौरान दो लोगों से 1 किलो 222 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

2 arrested with 1 kg hashish by sundernagar police
1 किलो 222 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 6, 2020, 8:51 PM IST

सुंदरनगरः बीएसएल थाना पुलिस ने एनएच-21 पर दो लोगों से 1 किलो 222 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम बीएसएल थाना पुलिस ने एनएच-21 पर नरेश चौक में वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगा रखा था और वाहनों की रूटीन चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान पंजाब रोडवेज की बस को जांच के लिए रोका कर गया. बस में सवार दो व्यक्तियों की तलाशी लगी गई.

वीडियो रिपोर्ट.

तलाशी के दौरान बस में बैठे दो व्यक्तियों से 1 किलो 222 किलोग्राम चरस बरामद हुई. वहीं, पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास और महावीर निवासी वीपीओ कांसला जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है.

बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने 1 किलो 222 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, आगामी कार्रवाई के लिए दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details