मंडीःमॉनसून की दस्तक के साथ ही मौसम ने एकाएक करवट बदल दी है. गुरुवार को बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. मॉनसून के आगाज के साथ मौसम ठंडा हो गया है. मौसम के करवट बदलते ही चिलचिलाती धूप से परेशान लोग राहत महसूस कर रहे हैं. गुरुवार सुबह बारिश होने पर पर्यटकों ने भीगकर इसका खूब आनंद लिया. मौसम विभाग की ओर से हिमाचल में आने वाले कुछ दिनों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
मंडी में मॉनसून ने दी दस्तक ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मंडी से कुल्लू के बीच सड़क में जगह-जगह पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में बारिश के बीच भू-स्खलन का खतरा होने के चलते सफर भी जोखिम भरा हो जाता है.
किसानों की मानें तो यह बारिश कृषि कार्यों के लिए संजीवनी से कम नहीं है. इससे किसानों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी. सूखे के चलते बाधित कृषि कार्य अब शुरू हो जाएंगे. कृषि विभाग के उपनिदेशक जीत सिंह ठाकुर ने कहा कि मॉनसून के आगाज के साथ कृषि कार्य शुरू हो गए हैं. मक्की वाले क्षेत्र के लिए भी बारिश अच्छी है.
वहीं, बागवानी विभाग के उपनिदेशक एपी कपूर ने बताया कि लंबे समय से सूखे के बाद बारिश बागवानी के लिए अच्छी है. बागवानों को राहत भी मिलेगी. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मॉनसून के साथ नदी-नालों का जलस्तर बढ़ जाता है. ऐसे में लोग नदी के किनारों की तरफ न जाएं. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. इसी के साथ पर्यटकों को भी नदी नालों से दूर रहने की अपील की गई है.
पढ़ेंः आम बजट से लोगों को ढेरों उम्मीदें, युवाओं ने कहा- बेरोजगारी दूर करने को बने ठोस नीति