मंडी:छोटी काशी मंडी में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में देव दर्शन का दौर जारी है. देवी देवताओं के आगमन से मंडी शहर में हर ओर देव ध्वनियां ही सुनाई दी जा रही है. श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच कर पड्डल मैदान में देवी देवताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं. मंडी जनपद में शिरकत करने वाले अधिकतर देवी-देवता पड्डल मैदान में विराजमान होते हैं. कुछ एक देवी देवता राज बेहडे में भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. अब तक 216 पंजीकृत देवी-देवताओं में से 190 देवी देवता अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत कर चुके हैं. वहीं, 10 के करीब और देवी-देवताओं के पहुंचने की उम्मीद है.
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने वाले सभी देवी-देवताओं का राज परिवार के साथ गहरा नाता रहा है. यही कारण है कि आज भी जनपद के सभी देवी-देवता शिवरात्रि महोत्सव में पहुंचते हैं. शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने वाला हर देवी देवता अपने तय स्थान पर ही विराजमान होते हैं. शिवरात्रि महोत्सव के तीसरे दिन भी पड्डल मैदान में देव दर्शनों के लिए श्रद्धा का खूब जनसैलाब उमड़ा. श्रद्धालु जहां अपने अपने इष्ट देव के दर्शन कर सुख अनुभूति महसूस कर रहे हैं, वहीं देवी-देवताओं के साथ आए देवलू पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर नाटी डाल रहे हैं.