मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक 19 साल के युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक मंडी जिले के सरकाघाट में एक पेट्रोल पंप पर काम करता था. बताया जा रहा है कि युवक ने एक कार में पेट्रोल की जगह डीजल डाल दिया था. जिसके बाद अगली सुबह उसका शव कमरे से बरामद हुआ.
19 साल का कर्ण पिछले 16 दिन से ही सरकाघाट के तताहर स्थित पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था. कर्ण पेट्रोल पंप के पास ही बने कमरे में रहता था. जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को एक कार पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर पहुंची थी. कर्ण ने गलती से पेट्रोल की जगह डीजल भर दिया. गलती का अहसास होते ही उसने गाड़ी के मालिक को पूरी बात बता दी. जिसपर उसे फटकार भी लगाई गई. इसके बाद कार को पंप पर ही खड़ा कर दिया गया था.
बताया जा रहा है कि कर्ण नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करता था और मंगलवार रात को पूरी शिफ्ट करने के बाद वो बुधवार सुबह करीब 8 बजे अपने कमरे में चला गया. जो पेट्रोल पंप के साथ ही था. इसके बाद पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. जहां उन्हें कर्ण की लाश मिली.