सरकाघाट/मंडी:सरकाघाट की धनालग पंचायत में खुदाई के दौरान भगवान श्रीराम की एक प्राचीन मूर्ति मिली है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मूर्ति 18वीं शताब्दी की है और भगवान श्री राम की है. पत्थर की बनी यह सुंदर कलाकृति बहुत ही आकर्षक है. इसमें भगवान श्रीराम एक हाथ में धनुष उठाए हुए हैं और दूसरे हाथ में तीर पकड़ा हुआ है.
भगवान श्रीराम की मूर्ति मिली
यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि मूर्ति मंडी रियासत के राजाओं के समय में बनाई गई है. तहसील बलद्वाड़ा की धनालग पंचायत वैसे भी अपनी ऐतिहासिक पहचान बनाए हुए है. यहां पर राजाओं के समय के तीन प्राचीन मंदिर भी हैं और यहां राजाओं के गढ़ भी हैं. हालांकि अब यह गढ़ और मंदिर अधिकतर नष्ट हो चुके हैं और इनके अवशेष ही यहां पर दिखाई देते हैं. स्थानीय पंचायत के प्रधान बेसर सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मनरेगा कार्य के दौरान जमीन से भगवान श्रीराम की मूर्ति मिली है.