हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहरी निकाय चुनाव: मंडी जिला में 3 दिन में कुल 180 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन - मंडी में ग्राम पंचायत चुनाव की खबरें

मंडी जिला में नामांकन के तीसरे और अंतिम दिन जिला में कुल 87 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. सरकाघाट में 3 दिन में कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, नगर परिषद सरकाघाट में कुल 7 वार्ड हैं. करसोग में 3 दिन में कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, इनमें 8 महिला और 11 पुरुष प्रत्याशियों ने अपने परचे दाखिल किए.

मंडी जिला में 3 दिन में कुल 180 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
मंडी जिला में 3 दिन में कुल 180 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

By

Published : Dec 28, 2020, 8:58 PM IST

मंडी: जिला मंडी में शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे और अंतिम दिन जिला में कुल 87 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. इस तरह जिला में नामांकन के 3 दिनों में कुल 180 उम्मीदवारों ने अपने परचे दाखिल किए हैं. जिला में 4 नगर परिषद और 2 नगर पंचायतें हैं. सुंदरनगर, नेरचौक, सरकाघाट और जोगिंदरनगर नगर परिषद हैं और रिवालसर और करसोग नगर पंचायत हैं.

सुंदरनगर में अंतिम दिन 23 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नगर परिषद सुंदरनगर के लिए नामांकन के अंतिम दिन भरे गए कुल 23 नामांकन में 10 महिला और 13 पुरुष प्रत्याशियों ने अपने परचे दाखिल किए. इस तरह सुंदरनगर में 3 दिन में कुल 51 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, नगर परिषद सुंदरनगर में कुल 13 वार्ड हैं. नगर परिषद सरकाघाट में नामांकन के अंतिम दिन 15 नामांकन में 6 महिला और 9 पुरुष प्रत्याशियों ने अपने परचे दाखिल किए.

सरकाघाट में अंतिम दिन 23 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

इस तरह सरकाघाट में 3 दिन में कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, नगर परिषद सरकाघाट में कुल 7 वार्ड हैं. नगर परिषद नेरचौक में नामांकन के अंतिम दिन 26 उम्मीदवारों ने परचे भरे गए. इनमें में 12 महिला और 14 पुरुष प्रत्याशियों ने अपने परचे दाखिल किए. इस तरह नेरचौक में 3 दिन में कुल 44 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, नगर परिषद नेरचौक में कुल 9 वार्ड हैं. नगर परिषद जोगिंदरनगर में नामांकन के अंतिम दिन 6 उम्मीदवारों ने परचे भरे. इनमें 3 महिला और 3 पुरुष प्रत्याशियों ने अपने परचे दाखिल किए. जोगिंद्रनगर में 3 दिन में कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, नगर परिषद जोगिंद्रनगर में कुल 7 वार्ड हैं.

करसोग में 3 दिन में 19 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल

नगर पंचायत करसोग में नामांकन के अंतिम दिन 7 पुरुष प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए. करसोग में 3 दिन में कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, इनमें 8 महिला और 11 पुरुष प्रत्याशियों ने अपने परचे दाखिल किए. वहीं, नगर पंचायत रिवालसर में 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए. इनमें 7 महिला और 3 पुरुष प्रत्याशियों ने अपने परचे दाखिल किए. रिवालसर में 3 दिन में कुल 22 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, इनमें 12 महिला और 10 पुरुष प्रत्याशियों ने अपने परचे दाखिल किए. नगर पंचायत करसोग और रिवालसर में 7-7 वार्ड हैं.

ये भी पढ़ें:बीजेपी के बाद सोलन कांग्रेस ने भी जारी की जिला परिषद उम्मीदवारों की लिस्ट, कई नेताओं की साख दांव पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details