हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में ITBP के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव, ज्यूरी में थे क्वारंटाइन - कोविड सेंटर

रामपुर के ज्यूरी क्षेत्र में आईटीबीपी के 18 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 40 जवानों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 18 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है. यह सभी जवान ज्यूरी में ही क्वारंटाइन में थे. कुछ दिन पहले रामपुर के ज्यूरी में बाहरी राज्यों से 56 जवान आए थे, जिनमें से यह जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 20, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 1:33 PM IST

रामपुर:रामपुर के ज्यूरी क्षेत्र में आईटीबीपी के 18 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इन आईटीबीपी के जवानों को क्वारंटाइन में रखा गया था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 40 जवानों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 18 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है. यह सभी जवान बाहरी प्रदेशों से आए हैं.

जानकारी देते हुए रामपुर बुशहर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि रविवार को ही 40 जवानों के सैंपल लिए गए थे. इसमें 18 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारी से जानकारी मिलने के बाद ही इन जवानों को उपचार के लिए कोविड सेंटर भेजा जाएगा.

बता दें कि यह सभी जवान ज्यूरी में ही क्वारंटाइन में थे. कुछ दिन पहले रामपुर के ज्यूरी में बाहरी राज्यों से 56 जवान आए थे, जिनमें से यह जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Last Updated : Jul 20, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details