मंडी:करसोग में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक प्रेसी की ओर जा रहा था और ढांक से गिरकर अपनी जान गंवा बैठा. शव का पोस्टमार्टम आज करसोग सिविल अस्पताल में होगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
करसोग अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
शनिवार देर शाम 18 वर्षीय वीरेंद्र कुमार प्रेसी की ओर जा रहा था. रास्ते में ढांक से पांव पिसलने से खाई में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. जैसे ही स्थानीय निवासियों को इस घटना का पता चला तो लोगों ने युवक को तुरंत पांगणा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल करसोग भेजा गया लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.