हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग: ढांक से गिरकर 18 वर्षीय युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - सिविल अस्पताल करसोग

मंडी के करसोग में ढांक से गिरकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. शव का पोस्टमोर्टम आज करसोग सिविल अस्पताल में होगा.

Photo
फोटो

By

Published : Feb 28, 2021, 10:13 AM IST

मंडी:करसोग में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक प्रेसी की ओर जा रहा था और ढांक से गिरकर अपनी जान गंवा बैठा. शव का पोस्टमार्टम आज करसोग सिविल अस्पताल में होगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

करसोग अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

शनिवार देर शाम 18 वर्षीय वीरेंद्र कुमार प्रेसी की ओर जा रहा था. रास्ते में ढांक से पांव पिसलने से खाई में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. जैसे ही स्थानीय निवासियों को इस घटना का पता चला तो लोगों ने युवक को तुरंत पांगणा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल करसोग भेजा गया लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपेगी पुलिस

आज शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल करसोग में किया जाएगा. इसके बाद शव को परिजनों के सपुर्द किया जाएगा. यह जानकारी नायब तहसीलदार करसोग रजत शर्मा ने दी है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ढांक से गिरकर युवक की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:जनता की आशाओं के अनुरूप होगा प्रदेश सरकार का बजट: सुखराम चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details