हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोलडैम झील में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका - मंडी क्राइम न्यूज

मंडी की सीमा पर कोलडैम झील से एक 18 साल के युवक का शव बरामद हुआ है. पहली नजर में यह घटना हत्या की बताई जा रही है. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस जांच के लिए रवाना हो चुकी है. जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 29, 2021, 9:55 AM IST

मंडी: कोलडैम झील में एक 18 वर्षीय युवक का शव मिला है. शव को देखकर मामला हत्या के रूप में देखा जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम जांच मे जुट गई है. ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी लाल पंजोल्ठ गांव से अपने ताया नानक चंद के घर करला गांव में काम के सिलसिले से कुछ दिन रह कर आया है. इसके बाद अचानक यह घटना सामने आई है.

कोलडैम झील में मिला युवक का शव

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान किशोरी लाल के रूप में हुई है. बताया गया है कि जिस जगह युवक का शव मिला है उसी के पास वाले गांव में उसका ननिहाल है. इससे पहले भी बटवाड़ा पंचायत के ही दो युवा करीब 5 वर्ष पहले रहस्यमयी तरीके से गायब हो चुके हैं. इनके बारे में पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई है.

जांच के लिए रवाना हुई पुलिस की टीम

बटवाड़ा ग्राम पंचायत की प्रधान निशा देवी ने बताया कि कोलडैम की झील में जिस जगह युवक का शव मिला है, वहीं कूदकर आत्महत्या किसी भी हाल में नहीं की जा सकती. सुंदरनगर डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम जांच के लिए रवाना कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल और CM ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी, बोले: कोरोना के चलते इस बार घर में ही मनाएं होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details