सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को1686 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सुंदरनगर में 11 बूथ बनाए गए थे, जिसमें 54 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
स्वास्थ्य विभाग सुंदरनगर ब्लॉक के एसएमओ चमन ठाकुर ने अपनी टीम के साथ पोलियो बूथ का निरीक्षण भी किया. स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पोलियो अभियान को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अभिवावकों में खास उत्साह देखा गया. सोमवार को पोलिया दवा से वंचित बच्चों को स्वास्थ्यकर्मी डोर-टू-डोर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगे.