मंडीःगोवा में लॉकडाउन के कारण फंसे हिमाचलियों को वहां से घर वापिस लाने का सिलसिला आज से शुरू हो गया. जिन लोगों के पास वहां से वापिस आने की कोई व्यवस्था नहीं है, उनके लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेन शुरू की है.
इस ट्रेन से बुधवार को गोवा से 1473 हिमाचली वापिस अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं, लेकिन अभी भी 400 से ज्यादा हिमाचली वहां पर फंसे हुए हैं. इन लोगों ने वहां से अपना वीडियो संदेश जारी करके राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
मंडी जिला के द्रंग क्षेत्र निवासी होशियार सिंह ने यह वीडियो संदेश जारी किया है. वीडियो संदेश में यह कह रहे हैं कि बुधवार को इन्हें गोवा के मड़गांव रेलवे स्टेशन पर आने के लिए कहा गया था, लेकिन दिन भर के इंतजार के बाद शाम को इन्हें बताया गया कि ट्रेन पूरी तरह से फुल हो चुकी है.
इस कारण यह लोग अब फिर से गोवा फंस कर रह गए हैं. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने भी गोवा में फंसे लोगों का वीडियो जारी करके सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इनका कहना है कि सरकार इन्हें जल्द से जल्द अपने प्रदेश पहुंचाए.
वहीं जब इस बारे में फोन के माध्यम से आईएएस अधिकारी मानसी सहाय ठाकुर से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि बुधवार को 1473 हिमाचलियों को गोवा से प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है और इस कार्य के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है.
मानसी सहाय ने बताया कि जो लोग फंसे हैं, वह हिमाचल सरकार के कोविड ई-पास वाली वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर रखें. एक सप्ताह के भीतर सभी हिमाचलियों को उनके घर पहुंचा दिया जाएगा. इसके लिए अलग से ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी.
पढे़ंःलॉकडाउन: HPTDC के होटलों ने भी शुरू की ऑर्डर पर खाना देने की सुविधा