धर्मपुर/मंडी: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं, प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है. बाहर से आने वाले लोगों की पूरी तरह से जांच करने के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जा रहा हैं.
वहीं, धर्मपुर पंचायत प्रधान ठाकर दास ने कहा कि धर्मपुर पंचायत में इस समय विभिन्न प्रदेशों से आए 14 लोग संस्थागत कवारंटाइन पर हैं. उनमें से चार लोगों को मेडिकल चेकअप के बाद घर भेज दिया गया है. इन लोगों को विश्राम गृह, होटल और स्कूलों में ठहराया गया है.
पंचायत प्रधान ने कहा कि सरकार के आदेश आने के बाद स्कूलों में ठहराए गए लोगों को वहां से हटाया जा रहा है और अब जो लोग बाहरी प्रदेशों से आ रहे है उन्हें विश्राम गृह व होटल में रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन लोगों के खाने पीने रहने की पूरी व्यवस्था पंचायत की ओर से की जा रही है.
कोशिश की जा रही है कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को कोई परेशानी ना हो और सभी लोगों को अच्छी सुविधाएं मिले. इसके साथ ही होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
धर्मपुर पंचायत प्रधान ठाकर दास ने सभी लोगों को घर से निकलने पर मुंह में मास्क लगाने की सलाह दी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखने को कहा. उन्होंने बाहर से आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वह नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करें.