हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदनगर में कोरोना का कहर, अलग-अलग जगहों पर सामने आए 14 मामले

स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल में एक साथ कोरोना के 14 मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है.

सुंदनगर
सुंदनगर

By

Published : Sep 25, 2020, 7:04 AM IST

सुंदरनगर: लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल में एक साथ कोरोना के 14 मामले आए हैं.

गुरुवार दोपहर को जारी रिपोर्ट में 2 चिकित्सक, एक हेल्थ सुपरवाइजर, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर, 3 बैंक कर्मी, एक बीबीएमबी कॉलोनी, एक हरिपुर कॉलोनी और 5 संक्रमित सुंदरनगर के गांव सकराह में मृत्यु उपरांत कोरोना संक्रमित निकले बुजुर्ग के प्राइमरी कांटेक्ट में पाए गए हैं.

पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सुंदरनगर उपमंडल में 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितों में बीबीएमबी अस्पताल का 45 वर्षीय डॉक्टर, सिविल अस्पताल सुंदरनगर का 29 वर्षीय डॉक्टर, सिविल अस्पताल का 56 वर्षीय हेल्थ सुपरवाइजर, सिविल अस्पताल का 32 वर्षीय डाटा एंट्री ऑपरेटर, पंजाब नेशनल बैंक सुंदरनगर का 50 वर्षीय कर्मचारी, पंजाब एंड सिंध बैंक का 26 और 42 वर्षीय कर्मचारी साथ ही हरिपुर सुंदरनगर के 36 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.

इसके साथ ही उपमंडल की चांबी ग्राम पंचायत के गांव सकराह में 2 दिन पहले कोराना संक्रमण से मौत के बाद पॉजिटिव निकले बुजुर्ग के परिवार के 5 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details