मंडी: नगर निगम मंडी कार्यालय में शुक्रवार को नगर विक्रय समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त और अध्यक्ष टीवीसी एचएस राणा ने की. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में लापरवाही बरत रहे रेहड़ी फड़ी धारकों को एक आखिरी मौका देते हुए सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया. दरअसल, बैठक में निगम आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि नगर निगम द्वारा जून माह में कुल 353 रेहड़ी धारकों की सूची को टीवीसी की स्वीकृति मिलने के बाद अधिसूचित किया गया था. इनमें से अभी तक केवल 215 रेहड़ी धारकों द्वारा ही अपना पंजीकरण पत्र प्राप्त किया है.
एचएस राणा ने बताया कि 138 रेहड़ी धारकों ने चार महीने बीत जाने के बावजूद यह प्रमाण पत्र नहीं लिए हैं. जिस वजह से निगम को शेष तहबाजारी एकत्रित करने की प्रक्रिया पर भी रोक लग गई है. इनमें मुख्य रूप से चांदनी पार्किंग से सबसे ज्यादा 7 लाख रुपये, पडल पार्किंग से 3 लाख, विक्टोरिया पुल जोन 2.50 लाख, गुजराती समुदाय से 2 लाख रुपये की तहबाजारी बकाया है. मामले की गंभीरता को समझते हुए फैसला लिया गया कि इन सभी को निगम की ओर से नोटिस जारी किए जाएंगे कि अगर इन सभी ने आगामी 31 दिसंबर 2023 तक अपना पंजीकरण पत्र प्राप्त नहीं किया, तो इनके नाम सूची से हटाकर ये स्थान अन्य पात्र व्यक्तियों को दे दिए जाएंगे.