सुंदरनगर/मंडी: प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण तेरहवीं मौत हो गई है. लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं समर्पित कोविड अस्पताल नेरचौक में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हुई है. मृतक हमीरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया की हमीरपुर के 74 वर्षीय बुजुर्ग को 28 जुलाई को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया था. ये व्यक्ति किडनी की बीमारी से ग्रसित था और खून की कमी से भी जूझ रहा था. उसे नियमित डायलिसिस दिया गया, लेकिन शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई.
इसके चलते प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. सीएमओ मंडी ने बताया कि बुजुर्ग का अंतिम संस्कार आज कंसा खड्ड में किया जाएगा. इस सबंध में परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. गौरतलब है कि प्रदेश में अभी तक जितने भी लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, वे सभी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.