हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से 13वीं मौत, 74 वर्षीय बुजुर्ग ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तोड़ा दम - सीएमओ मंडी

प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण तेरहवीं मौत हो गई है. लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं समर्पित कोविड अस्पताल नेरचौक में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हुई है. हमीरपुर के 74 वर्षीय बुजुर्ग को 28 जुलाई को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया था. ये बुजुर्ग किडनी की बीमारी से ग्रसित था.

death due to corona
कोरोना से 13वीं मौत

By

Published : Aug 9, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Aug 9, 2020, 10:41 AM IST

सुंदरनगर/मंडी: प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण तेरहवीं मौत हो गई है. लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं समर्पित कोविड अस्पताल नेरचौक में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हुई है. मृतक हमीरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया की हमीरपुर के 74 वर्षीय बुजुर्ग को 28 जुलाई को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया था. ये व्यक्ति किडनी की बीमारी से ग्रसित था और खून की कमी से भी जूझ रहा था. उसे नियमित डायलिसिस दिया गया, लेकिन शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई.

इसके चलते प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. सीएमओ मंडी ने बताया कि बुजुर्ग का अंतिम संस्कार आज कंसा खड्ड में किया जाएगा. इस सबंध में परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. गौरतलब है कि प्रदेश में अभी तक जितने भी लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, वे सभी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.

बता दें कि शनिवार को हिमाचल में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3264 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1143 है, जबकि कोरोना से प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो चुकी थी जो अब 13 हो गई हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 1,63,395 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,593,25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 806 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना के 114 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 3264

Last Updated : Aug 9, 2020, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details