मंडी: करसोग में प्राइमरी स्कूल की पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई है. इस प्रतियोगिता में करसोग अपना दबदबा बनाते हुए ओवर ऑल चैंपियन बना. समापन समारोह के अवसर पर करसोग के एसडीएम सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
करसोग में प्राइमरी स्कूल की पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, ये बने चैंपियन - प्राइमरी स्कूल की पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समाप्न, करसोग खेलकूद में दबदबा बनाते हुए ओवर ऑल चैंपियन बना
पांच दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिताओं में कुल 1318 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. छात्र वर्ग में करसोग खंड-1 बेस्ट ऑलराउंड बना. इसी तरह से कबड्डी की विजेता सिराज-1, उप विजेता चचेवट, खो-खो विजेता करसोग-1, उप विजेता धर्मपुर-2, वॉलीबाल विजेता सुंदरनगर-2, उप विजेता चोंतड़ा रही. इसके साथ बैडमिंटन विजेता द्रं- 2, चैस विजेता करसोग-1, उप विजेता सिराज-1 छात्रा वर्ग में कबड्डी विजेता बल्ह, उप विजेता सिराज-2, खो-खो विजेता करसोग-2, उपविजेता करसोग-1, वॉलीबाल विजेता कटौला, उप विजेता करसोग-2, बैडमिंटन विजेता चचेवट-1 पर रहा. लोक नृत्य में भी करसोग पहले स्थान पर रहा, करसोग-2 द्वितीय और सिराज-2 तीसरे स्थान पर रहा.