हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तकनीकी विश्वविद्यालय के 13 छात्रों का बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनियों में हुआ चयन, VC ने जताई खुशी - तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने की तारीफ

प्रो. बंसल ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है और उन्हें उद्योग जगत में जाने के लिए तैयार कर रहा है, जिसमें शिक्षक अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तकनीकी विवि के विद्यार्थी जिस भी कंपनी में सेवा के लिए जाएंगे, वहां पर अपनी योग्यता और ईमानदारी का परिचय देते हुए अथक प्रयास करेंगे और निसंदेह आगे बढ़ेंगे.

13 छात्रों का बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनियों में चयन
13 छात्रों का बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनियों में चयन

By

Published : Feb 17, 2021, 6:09 PM IST

हीमरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के एमसीए विभाग के 13 विद्यार्थियों का चयन बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनियों में हुआ है. तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर सौंपे. तकनीकी विवि के कुलपति सहित सभी अधिष्ठाताओं व शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों की बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी लगने पर बधाई दी.

तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने की तारीफ

प्रो. बंसल ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है और उन्हें उद्योग जगत में जाने के लिए तैयार कर रहा है, जिसमें शिक्षक अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तकनीकी विवि के विद्यार्थी जिस भी कंपनी में सेवा के लिए जाएंगे, वहां पर अपनी योग्यता और ईमानदारी का परिचय देते हुए अथक प्रयास करेंगे और निसंदेह आगे बढ़ेंगे.

इस मौके पर कुलसचिव अनुपम कुमार, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी प्रो धीरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे. उधर, एमसीए विभाग की प्लेसमेंट सेल की समन्वयक पल्लवी नागपाल ने कहा कि पांचवें सत्र के 13 विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली है. जिसमें हितेश और इंदु ओशियन टेक में तीन लाख रुपये, निखिल और प्रियंका बीआई मार्ट में 2.4 लाख रुपये, इंदु को टेक डिवाइसर में 2.4 लाख वार्षिक पैकेज के आधार पर चयन हुआ है.

वहीं, अंशुल टेक डिवाइसर में मुफ्त प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए है. इसके अलावा पंकज चंदेल, दीक्षा, निखिल शर्मा, मोनिका, आशीष, मुनीष, साक्षी, नितेश आदि को ओशियन टेक कंपनी ने प्रशिक्षण के साथ मानदेय देने का फैसला लिया है.

तकनीकी विवि विद्यार्थियों की प्लेसमेंट को लेकर गंभीर

तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि सभी विभागों के प्लेसमेंट सेल के समन्वयकों को विद्यार्थियों के चयन के लिए कंपनियों को बुलाने के निर्देश दिए हैं. अगले सप्ताह एमबीए पर्यटन के विद्यार्थियों के लिए तीन अलग कंपनी तकनीकी विवि के परिसर में आ रही हैं. तकनीकी विवि विद्यार्थियों की प्लेसमेंट को लेकर गंभीर है और इस माह एक अभियान के तौर पर विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए विभिन्न कंपनियों को बुलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के स्कूलों में नियुक्त होंगे 584 TGT, इसी सप्ताह आएगा परिणाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details