हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में खड्ड में गिरने से 11 साल की बच्ची की मौत, पुलिस कर रही जांच - SP Mandi Gurudev Chand Sharma

सुंदरनगर की सुकेती खड्ड में 11 साल की बालिका की खड्ड में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है हादसा उस दौरान हुआ जब बच्चे खेल रहे थे. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रशासन ने बालिका के परिवार को 10 हजार की फौरी राहत राशि दी है.

11year old girl dies due to drowning in Suketi khadd
सुंदरनगर में खड्ड में गिरी 11 साल की बालिका

By

Published : Aug 18, 2020, 9:02 PM IST

सुंदनगर:मंडी जिले केबल्ह उपमंडल में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक 11 वर्षीय बच्ची की सुकेती खड्ड में डूबने से मौत हो गई. वहीं, मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बच्ची सुंदरनगर उपमंडल के जुगाहण क्षेत्र के कंढयाह गांव की रहने वाली है. यह दर्दनाक घटना दोपहर करीब तीन बजे के आसपास हुई.

खड्ड के पास खेल रहे थे बच्चे

गांव के कुछ बच्चे खड्ड के पास खेल रहे थे उसी दौरान यह घटना घटी. बताया जा रहा है कि खड्ड के किनारे लैंड स्लाइडिंग होने के कारण बच्ची खड्ड में गिर गई. साथ में खेल रहे बच्चों के शोर मचाने पर साथ ही पुल के निर्माण में लगे मजदूर मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे मजदूरों ने बच्ची को खड्ड से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल रत्ती पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, बल्ह प्रशासन ने बालिका के परिवार को दस हजार रूपए की फौरी राहत दी. एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने बताया कि सुकेती खड्ड में डूबने से बालिका की मौत हो गई. बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया गया. वहीं, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :मंडी में बिजली बोर्ड एंप्लाइज यूनियन ने किया प्रदर्शन, बिजली संशोधन बिल-2020 का जताया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details