मंडीः रविवार को मंडी जिला में चार नगर परिषद सुंदरनगर, नेरचौक, सरकाघाट, जोगिंदर नगर और दो नगर पंचायतों करसोग और रिवालसर में मतदान किया जाएगा. मतदान प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने 100 से अधिक जवानों व अधिकारियों की तैनाती कर दी है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मतदान केंद्रों पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला में चार नगर परिषद व 2 पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान केंद्रों पर 110 पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. जिला में जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. उन क्षेत्रों की पुलिस चौकियों व थानों में 30 सदस्यों की क्विक रिस्पॉन्स टीम को तैनात किया गया है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाए जा सके.
शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध
वहीं, उन्होंने कहा कि मतदान क्षेत्र के दायरे में आने वाले होटलों, ढाबों, दुकानों तथा अन्य निजी, सार्वजनिक स्थानों पर शराब इत्यादि व किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री व वितरण पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने जनता से अपील की है कि उन्हें यदि इस प्रकार की कोई सूचना मिलती है तो वे मंडी पुलिस के फेसबुक पेज व 93172-21001 पर शिकायत कर सकते हैं.