हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में भरे जाएंगे आशा वर्करों के 11 पद, इस तारीख तक कर सकते हैं बीएमओ ऑफिस में आवेदन - आशा वर्कर

मंडी जिले में करसोग में 11 आशा वर्करों के पद भरे जाएंगे. जिसमें 10 पद नए सृजित किए गए हैं और एक खाली पद भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 20 मई तक बीएमओ ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं.

11 Asha worker posts will be filled in Karsog.
करसोग में भरे जाएंगे आशा वर्करों के 11 पद.

By

Published : May 10, 2023, 7:37 PM IST

मंडी: जिला मंडी के करसोग में बेरोजगार महिलाओं के पास रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. यहां उपमंडल के तहत विभिन्न पंचायतों में आशा वर्करों के 11 पद भरे जाएंगे. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार बीएमओ ऑफिस में 20 मई तक सादे कागज में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिए तारीख बाद में तय की जाएगी. करसोग में आशा वर्करों के 10 पद नए सृजित किए गए हैं. वहीं, एक आशा वर्कर का खाली पद भरा जाएगा.

इन पंचायतों में भरे जाएंगे आशा वर्करों के पद: करसोग में आशा वर्करों के 11 पद भरे जाएंगे. इसमें 10 पंचायतों के लिए आशा वर्करों के 10 पद सृजित किए गए हैं. जिसमें कांडा, खडगन, मशोग, बालिंडी, सोरता, सवा माहूं, थली, कुफरीधार, सुई कुफरीधार व नावींधार में आशा वर्करों के नए पद भरे जाएंगे. वहीं, शाहोट पंचायत में आशा वर्कर का एक खाली पद भरा जाना है. आशा वर्करों के पास एक पंचायत के तहत कई वार्डों की जिम्मेदारी होगी.

आशा वर्कर के लिए योग्यता और शर्तें: आशा वर्कर के लिए आवेदनकर्ता संबंधित वार्ड की स्थाई निवासी होनी चाहिए. आशा वर्कर के लिए शादीशुदा, तलाकशुदा, विधवा या एकल नारी को प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदनकर्ता की आयु 25 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदनकर्ता को स्थानीय भाषा और रीति रिवाजों की जानकारी होना आवश्यक है. आवेदनकर्ता आठवीं पास होनी चाहिए. आशा वर्कर की भूमिका में समय निकालने के लिए आवेदनकर्ता को पति या परिवार से सहयोग के लिए प्रमाण पत्र लेना होगा.

आवेदन के साथ लगाने होंगे ये दस्तावेज: आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, बीपीएल का प्रमाण पत्र लगाना होगा, जो अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो. इसके अतिरिक्त विधवा, तलाकशुदा बेसहारा उम्मीदवार को अधिकृत अधिकारी से जारी प्रमाण पत्र लगाना होगा. आवेदन के साथ दस्तावेजों की सत्यापित कॉपी लगानी होगी. साक्षात्कार के दिन उम्मीदवारों को मूल कॉपी भी साथ लानी होगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में आशा वर्कर बनने के लिए MBA, MSc और MA BEd डिग्री होल्डर्स भी कर रहे आवेदन, जानें कितनी है मासिक कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details