हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi News: खोलानाला पंचायत के 11 प्रभावित परिवार फौरी राहत के लिए तरसे - Himachal Pradesh News

जिला मंडी के खोलानाला पंचायत के गौणी गांव के प्रभावित फौरी राहत को तरस गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है. पढ़ें पूरी खबर... (Mandi News).

Affected people Khonalala Panchayat of Mandi
खोलानाला पंचायत के 11 प्रभावित परिवार फौरी राहत के लिए तरसे

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 5:25 PM IST

खोलानाला पंचायत के प्रभावित

मंडी:लगभग 1 महीने से राहत शिविर में रह रहे प्रभावित फौरी राहत को तरस गए हैं. प्रशासन ने इन प्रभावितों के रहने-खाने की व्यवस्था नगवाईं स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में की हुई है. यहां बात हो रही है उपमंडल बालीचौकी के खोलानाला पंचायत के गौणी गांव के प्रभावितों की. इन प्रभावितों का कहना है कि प्रशासन की ओर से इन्हें हर प्रकार की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उन्हें फौरी राहत नहीं दी गई है.

प्रभावित हेमा कुमारी, नागणू राम, चमन लाल और भंतो देवी ने बताया कि उनके गांव में बीती 24 अगस्त को काफी ज्यादा नुकसान हुआ और 11 मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. उसके बाद एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम इन्हें रेस्क्यू करके राहत शिविर में ले आई. अब ये लोग यहीं पर रह रहे हैं. इन्होंने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन्हें जल्द से जल्द घर बनाने के लिए जमीन दी जाए और घर बनाने में आर्थिक मदद भी मुहैया करवाई जाए.

प्रभावित परिवार

प्रभावितों का कहना है कि गांव में कुछ घर बच गए हैं, लेकिन वो भी खतरे की जद में आ गए हैं जिस कारण वहां पर रह पाना किसी भी लिहाज से संभव नहीं है. इनका यह भी आरोप है कि सरकार इनकी कोई सुध नहीं ले रही है.

प्रभावित परिवार

डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि सभी प्रभावितों को नियमों के तहत मुआवजा दिया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा पूरी लिस्ट बनाई गई है. गौणी गांव के लोगों का नंबर सूची में थोड़ा बाद में आया है, लेकिन इन्हें भी एक सप्ताह के भीतर मुआवजा राशि अदा कर दी जाएगी. इनके रहने-खाने सहित अन्य प्रकार की सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Shimla News: एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 साल की सजा काट रहे कैदी की IGMC में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details