मंडी:आज हम आपको मंडी जिला के एक ऐसे स्कूल के बारे में बताएंगे, जहां पिछले तीन वर्षों से 10वीं का वार्षिक रिजल्ट लगभग जीरो रह रहा है. पिछले साल यहां कुछ बच्चे जैसे-तैसे पास हो गए थे, लेकिन उससे पिछले साल और अबकी बार एक भी बच्चा पास नहीं हो सका है.
अब अभिभावकों ने यहां के सारे स्टाफ को बदलने की मांग उठाई है. टेक्नोलॉजी के इस युग में जब दसवीं और बाहरवीं का रिजल्ट आता है तो हर अभिभावक अपने बच्चों की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शान-ओ-शौकत के साथ शेयर करते हैं, लेकिन नसलोह स्कूल के अभिभावक वार्षिक रिजल्ट आते ही लोगों से मुहं चुराने लग जाते हैं.
इसका कारण स्कूल के बच्चों का लगातार फेल होना हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नसलोह में 10वीं कक्षा का एक भी बच्चा पास नहीं हो सका है और वार्षिक रिजल्ट जीरो रहा है.
16 बच्चे फेल और 7 की कम्पार्टमेंट
यह स्कूल मंडी जिला मुख्यालय से मात्र 8 किमी की दूरी पर द्रंग विधानसभा क्षेत्र में स्थित है. शैक्षणिक सत्र 2017-18 में स्कूल की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जीरो रहा. 2018-19 में मात्र 23 प्रतिशत बच्चे ही जैसे-तैसे पास हो सके. अब 2019-20 में एक बार फिर से स्कूल का रिजल्ट जीरो रहा है.
दसवीं कक्षा में 23 बच्चे थे, जिनमें से 16 पूरी तरह से फेल हैं और 7 को कम्पार्टमेंट आई है. सभी बच्चे मैथ में फेल हुए हैं और कम्पार्टमेंट भी इसी विषय में आई है, जो बच्चे पूरी तरह से फेल हुए हैं. वह मैथ के अलावा अंग्रेजी, साईंस, सोशल साईंस, संस्कृत और ड्राईंग जैसे आसान विषयों में भी फेल हुए हैं.