मंडी: कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए चलाए गए अभियान के दूसरे चरण में जिला मंडी के हर ब्लॉक में लोगों के रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं. जिला में संक्रमण से बचाव के लिए पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब हर ब्लॉक में जाकर 10-10 रैंडम सैंपल लेंगी. इस तरह जिला में अगले 4-5 दिनों में करीब 100 सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे और परिणामों के आधार पर कदम उठाए जाएंगे.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में घर-घर जाकर कोरोना लक्षणों की जांच के लिए चलाए गए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में 10 लाख 10 हजार 451 लोगों की जांच की गई है. राहत की बात ये है कि इस दौरान जिला में कोई भी व्यक्ति सांस की गंभीर समस्या से ग्रसित नहीं पाया गया.