हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के गृह विस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान, 2014 के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा हुई वोटिंग - मतदान प्रतिशतता का रिकॉर्ड

बात मंडी जिला की करें तो यहां दस विधानसभा क्षेत्रों में 73 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि गत लोस चुनाव के मुकाबले दस प्रतिशत अधिक है.

सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : May 19, 2019, 11:16 PM IST

मंडी: हॉट सीट मंडी में इस बार गत लोकसभा चुनाव में हुई मतदान प्रतिशतता का रिकॉर्ड टूट गया है. इस बार करीब दस प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग सांसद चुनने के लिए किया है. मंडी संसदीय क्षेत्र के मतदाता अपने घरों से बाहर निकले और मतदान किया.

मंडी संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभाओं में सांसद चुनने के लिए करीब 72.77 प्रतिशत मतदान हुआ, जोकि गत 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब दस प्रतिशत अधिक है. गत लोस चुनाव में 63.60 प्रतिशत मतदान हुआ था.

बात मंडी जिला की करें तो यहां दस विधानसभा क्षेत्रों में 73 प्रतिशत मतदान हुआ है, जोकि गत लोस चुनाव के मुकाबले दस प्रतिशत अधिक है. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मंडी जिला में 63.97 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, 2017 के विधानसभा चुनावों में मंडी जिला का वोटिंग प्रतिशत 74.75 रहा था. जोकि वर्तमान मतदान प्रतिशतता के आसपास है.


मंडी जिला के करसोग विधानसभा व सीएम की गृह विधानसभा में देर शाम साढ़े आठ बजे तक मतदान का क्रम जारी रहा. हालांकि सुबह से ही मतदाताओं में काफी जोश दिखा, ले‍किन छह बजे एकाएक ही कुछ बूथों में मतदाताओं की कतारें लग गई. जिनका मतदान करवाने के बाद ही मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. यहां बात अगर सीएम जयराम ठाकुर के पोलिंग स्‍टेशन की करें तो यहां करीब 87 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, मंडी जिला में सबसे अधिक मतदान सीएम के ही गृह विधानसभा क्षेत्र के बूथ धंसल में करीब 96.79 प्रतिशत हुआ है.


बता दें कि हॉट सीट मंडी में इस बार मुकाबल रोचक बना हुआ है. दो दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा का सवाल बना हुआ है. भाजपा की तरफ से सीएम जयराम ठाकुर व कांग्रेस में पंडित सुखराम की साख दांव पर लगी हुई है. मंडी सीट पर ही सबसे अधिक 17 प्रत्‍याशी मैदान पर उतरे हैं. जिनका भाग्‍य का फैसला रविवार यानि 19 मई को ईवीएम में कैद हो गया है. जिसका परिणाम की घोषणा अब 23 मई को होगी.


मंडी संसदीय क्षेत्र में हैं 12.81 लाख मतदाता
मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत 6 जिलों के कुल 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, इनमें मंडी के 9 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा कुल्लू के चार विधानसभा क्षेत्र, शिमला के रामपुर और चंबा के भरमौर क्षेत्र के साथ किन्नौर एवं लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.


गौरतलब है कि मंडी का धर्मपुर क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 12 लाख 81 हजार 462 मतदाता हैं. इनमें 6 लाख 30 हजार 661 महिला मतदाता और 6 लाख 50 हजार 796 पुरूष वोटर हैं. सर्विस वोटर की संख्या 13747 हैं. इसके साथ ही तीसरे जेंडर के 5 मतदाता हैं. इनमें से 72.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.


किस विधानसभा में कितना हुआ मतदान
आंकड़ों के मुताबिक मंडी सदर में 76.63 प्रतिशत, करसोग में 74.33 प्रतिशत, सुन्दरनगर में 72.89 प्रतिशत, नाचन में 77.15 प्रतिशत, सराज में 81.47 प्रतिशत, द्रंग में 74.46 प्रतिशत, जोगिंद्र नगर में 67.08 प्रतिशत, धर्मपुर में 62.71 प्रतिशत, बल्ह में 77.83 प्रतिशत और सरकाघाट में 67.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जिला के कुल 8 लाख 2 हजार 619 मतदाताओं में से 5 लाख 85 हजार 871 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मंडी जिला के अलावा कुल्लू के आनी में 75.89, बंजार मे 86.97, कुल्लू में 74.08 और मनाली में 75 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अतिरिक्त लाहौल-स्पीति में 61.79, भरमौर में 84.51, किन्नौर में 71.5 और रामपुर में 69.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत 6 जिलों के कुल 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 12 लाख 81 हजार 462 मतदाता हैं. इनमें से 72.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.

ये भी पढ़ें- कनाडा से वोट डालने मंडी पहुंचे वैभव और ईशा, लोकतंत्र के महापर्व में निभाई अपनी भागीदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details