मंडी:जिला पुलिस ने अफीम की सबसे बड़ी खेती को नष्ट करने में सफलता हासिल की है. अफीम की यह खेती द्रंग के तहत आने वाली उपतहसील टिक्कन के एक दुर्गम क्षेत्र में जाकर नष्ट की गई है. मंडी जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में भारी मात्रा में अफीम की खेती की गई है.
इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया और मौके पर पहुंची. यहां पुलिस ने देखा कि दस बीघा जमीन पर अफीम की खेती लहलहा रही थी. पुलिस ने तुरंत प्रभाव से इसे नष्ट करने का कार्य शुरू कर दिया.
दस बीघा जमीन में से कुछ निजी भूमि है तो कुछ सरकारी है
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि टीम ने 1 लाख 42 हजार 686 अफीम के पौधों को नष्ट किया है. वहीं, इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मामले भी दर्ज किए गए हैं. दस बीघा जमीन में से कुछ निजी भूमि है तो कुछ सरकारी है.
इससे पहले मंडी में एक साथ 30 हजार अफीम के पौधों को ही नष्ट किया गया था