हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोगिंद्रनगर में नाके के दौरान धरे चरस तस्कर, पुलिस ने की नशे की इतनी खेप बरामद - रिमांड

जोगिंद्रनगर पुलिस ने ढेलू के समीप नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो लोगों से 1 किलो 290 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस को देख कार चालक ने बचने के लिए सड़क से नीचे छलांग लगा दी.

पुलिस की गिरफ्त में चरस तस्कर

By

Published : Feb 23, 2019, 11:07 AM IST

मंडीः जोगिंद्रनगर पुलिस ने ढेलू के समीप नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो लोगों से 1 किलो 290 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस को देख कार चालक ने बचने के लिए सड़क से नीचे छलांग लगा दी. हालांकि कुछ दूरी पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

पुलिस की गिरफ्त में चरस तस्कर

मामले में गिरफ्तार दो लोगों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर पुलिस ने ढेलू के समीप गुरुवार शाम नाका लगाया हुआ था. इस बीच एक कार को नियमित तलाशी के लिए रोका गया, लेकिन कार चालक हड़बड़ा गया और वह कार से भाग निकला. वह सड़क से छलांग लगाकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने कुछ ही दूरी पर दबोच लिया. कार सवार दोनों चरस तस्करों ने सुनियोजित तरीके से कार की डिक्की में चरस छुपाई थी, जिसे पुलिस में कड़ी मेहनत कर बरामद किया.

जांच के दौरान कार का नंबर व आरसी में अंकित नंबर में भी गड़बड़ी पाई गई. पुलिस ने कांगड़ा जिला के ऋषिपाल व जोगिंद्रनगर सिंह को गिरफ्तार किया है. बता दें कि जोगिंद्रनगर पुलिस लागातार नशा माफिया के विरुद्ध अभियान छेड़े हुए है. पिछले कुछ दिनों में यातायात नियमों की जांच व नाकाबंदी के दौरान कई चरस व हेरोइन तस्कर पकड़े जा चुके हैं.

एसएचओ जोगिंद्रनगर संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि खेप कहां से लाई गई थी और कहां ले जाई जा रही थी. डीएसपी पधर मदनकांत ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details