सुंदरनगर/मंडी: जिला में लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसे भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही के चलते लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस व् शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को कार नंबर एचपी-31सी-2519 हराबाग-बायला लिंक मार्ग पर बलग से वापिस आ रही थी. इसी दौरान कार रोपड़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया. घायल व्यक्ति ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचने पर दम तोड़ दिया.