मंडी: सुंदरनगर में दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा एनएच-21 पर सुंदरनगर के शुकदेव वाटिका के पास हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सुंदरनगर में दर्दनाक हादसा, 1 की मौके पर मौत, 5 घायल - road accident in mandi
दरनगर में दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा एनएच-21 पर सुंदरनगर के शुकदेव वाटिका के पास हुआ.
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर में शुकदेव वाटिका के समीप एक मारूती ईको गाड़ी सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात मारूती ईको कार नंबर HP-33E-0661 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक नंबर HP-24-4653 से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सुचना मिलने पर बीएसएल थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी तरनजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि गाड़ी में सवार सभी लोग पंजाब से किसी समारोह में हिस्सा ले कर बल्ह के भ्यारटा अपने गांव वापस आ रहे थे और गाड़ी सुखदेव वाटिका के समीप अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा घुसी. मृतक परिचालक सिट पर बैठा हुआ था, जिसने मौके पर दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र परमा चंद गांव भ्यारटा चुनाहन बल्ह मंडी के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.