हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल में डॉक्टरों की मांग को लेकर हिमाचल में प्रदर्शन करेगी युकां, राज्यपाल को भेजेगी ज्ञापन - लाहौल स्पीति का मुख्यालय केलांग

केलांग स्थित अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को लेकर अब युवा कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की जा कर रही है. बीते दिनों विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री भी केलांग में युवा कांग्रेस के धरने में शामिल हुए थे और उन्होंने भी युवा कांग्रेस व जनजातीय जिला के लोगों की की मांग की पैरवी की थी.

youth congress
youth congress

By

Published : Aug 25, 2021, 3:53 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग स्थित अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को लेकर अब युवा कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की जा कर रही है. युवा कांग्रेस जहां प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी. वहीं, प्रदेश राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को भी ज्ञापन भेजा जाएगा ताकि जनजातीय जिला में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो सके.


बीते दिनों विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री भी केलांग में युवा कांग्रेस के धरने में शामिल हुए थे और उन्होंने भी युवा कांग्रेस व जनजातीय जिला के लोगों की की मांग की पैरवी की थी. अब युवा कांग्रेस भी इस मुद्दे को प्रदेश भर में भुनाने की तैयारी कर रही है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी धरने में शामिल हुए थे और उन्होंने भी जनजातीय जिला की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार से विशेषज्ञ डॉक्टर को भेजने की मांग रखी थी.

हालांकि लाहौल स्पीति युवा कांग्रेस के सदस्य लगातार कई दिनों से केलांग में अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. उन्हें स्थानीय महिला मंडल और अन्य लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने दो विशेषज्ञ डॉक्टरों को दिव्यांग अस्पताल के लिए आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक दोनों विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी तैनाती नहीं दी है जिससे लोगों का रोष दिन पतिदिन बढ़ता जा रहा है.


प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी का कहना है कि लाहौल स्पीति युवा कांग्रेस आमजन की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अभी तक प्रशासन और सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनके साथ वार्ता करने के लिए नहीं पहुंचा है. जिससे साफ पता चलता है कि जनजातीय जिला के लोगों की सुविधा के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठाना चाहती है. ऐसे में अब युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन का आयोजन करेगी और राज्यपाल को भी ज्ञापन भेजे जाएंगे ताकि जल्द से जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा सके.

ये भी पढ़ें:'साहसिक खेलों में बाहरी कंपनियों को अनुमति देना गलत, स्थानीय युवा हो जाएंगे बेरोजगार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details