हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केलांग अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर धरना जारी, युकां अध्यक्ष ने दिया समर्थन - युवा कांग्रेस का प्रदर्शन जारी

केलांग में विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने के चलते घाटी की जनता को कुल्लू-मनाली का रुख करना पड़ता है. हालांकि इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार को पहले ज्ञापन भेजा गया था. सरकार ने यहां 2 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के आदेश भी दिए थे, लेकिन दोनों ही डॉक्टरों ने अभी तक केलांग अस्पताल में अपनी तैनाती नहीं दी है. जिससे घाटी के लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है.

विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर धरना जारी
विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर धरना जारी

By

Published : Aug 21, 2021, 4:38 PM IST

लाहौल-स्पीति: केलांग अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग जोर पकड़ने लगी है. कई दिनों से युवा कांग्रेस धरने पर बैठी है. शनिवार को धरने में शामिल होने के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी भी जिला मुख्यालय पहुंचे. वहीं, पूर्व विधायक रवि ठाकुर भी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहे हैं.

केलांग में विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने के चलते घाटी की जनता को कुल्लू-मनाली का रुख करना पड़ता है. हालांकि इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार को पहले ज्ञापन भेजा गया था. सरकार ने यहां 2 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के आदेश भी दिए थे, लेकिन दोनों ही डॉक्टरों ने अभी तक केलांग अस्पताल में अपनी तैनाती नहीं दी है. जिससे घाटी के लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है.

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी का कहना है कि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा भी इस विषय को लेकर गंभीर नहीं हैं. घाटी की जनता को निजी टैक्सी करके कुल्लू अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

निगम भंडारी का कहना है कि अब घाटी में जल्द ही सर्दी का मौसम आने वाला है. ऐसे में लोगों की दिक्कतें भी काफी बढ़ जाती है. निगम भंडारी का कहना है कि युवा कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही है. स्थानीय जनता का भी उन्हें सहयोग मिल रहा है. ऐसे में जब तक केलांग अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की जाती है, तब तक युवा कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:सरकार ने डिपुओं में मिलने वाले खाद्य तेल पर बढ़ाई सब्सिडी, CM बोले: लाखों लोगों को होगा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details