कुल्लू:केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने रविवार को अपने ट्वीटर पर बर्फ से घिरे लाहौल-स्पीति में भारी चुनौतियों के बीच आधार भुगतान प्रणाली के जरिये घर-घर जाकर जनता को सहूलियत प्रदान करने पर डाक विभाग की तारीफ की है. केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद डाक कर्मियों का हौसला बढ़ा है.
लॉकडाउन और बर्फबारी के बीच भी जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में डाक कर्मी पैदल घर-द्वार पहुंचकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन बांट रहे हैं. बर्फबारी और कड़ाके की ठंड की चुनौती के बावजूद डाक कर्मी सेवाएं दे रहे हैं.
घाटी में कई ऐसे इलाके भी हैं, जहां अभी भी एक से दो फीट तक बर्फ जमी हुई है. डाक कर्मी पैदल ही दुर्गम गांवों में पहुंचकर आधार भुगतान प्रणाली के तहत लोगों के घर पहुंच कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान कर रहे हैं.