लाहौल स्पीतिःलाहौल घाटी में स्नो फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. शुक्रवार को गौशाल गांव में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंत्री डॉक्टर रामलाल मारकंडा गौशाल गांव पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री मारकंडा और डीसी पंकज राय ने कहा कि गौशाल में रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित करने की सभी बुनियादी जरूरतें मौजूद हैं. आने वाले दिनों में गौशाल में जिला स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी.
इस दौरान बर्फ के ऊपर -15 डिग्री में महिलाओं की रस्साकशी आकर्षण का केंद्र रही. रस्साकशी में गांव की महिलाओं ने एक-दूसरे को पटकनी देने के लिए खूब जोर आजमाइश की. ग्रामीणों ने मुख्यातिथि के समक्ष नाटी भी पेश की, जिसमें मंत्री मारकंडा ने भी भाग लिया.
मारकंडा ने कहा कि आने वाले दिनों में लाहौल घाटी एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के तौर पर उभरेगी. इसके लिए सरकार और प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों की भागीदारी जरूरी है. मंत्री ने कहा कि लोग कम लागत में होमस्टे का निर्माण कर पर्यटन से अच्छी आमदनी कर सकते हैं. इसके सरकार ने होमस्टे पंजीकरण की प्रक्रिया को बेहद सरल किया है.