हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फ पर -15 डिग्री में महिलाओं के बीच रस्साकशी का मैच, खूब की जोर आजमाइश - tug of war match

लाहौल घाटी के गांवों में स्नो फेस्टिवल का आयोजन चल रहा है. शुक्रवार को गौशाल गांव में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंत्री डॉक्टर रामलाल मारकंडा गौशाल गांव पहुंचे. इस दौरान बर्फ के ऊपर महिलाओं की रस्साकस्सी आकर्षण का केंद्र रही. रस्साकशी में गांव की महिलाओं ने एक-दूसरे को पटकनी देने के लिए खूब जोर आजमाइश की. ग्रामीणों ने मुख्यातिथि के समक्ष नाटी भी पेश की, जिसमें मंत्री मारकंडा ने भी भाग लिया.

tug-of-war-match-between-women-in-snow-festival-of-lahaul-spiti
फोटो

By

Published : Jan 30, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 1:36 PM IST

लाहौल स्पीतिःलाहौल घाटी में स्नो फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. शुक्रवार को गौशाल गांव में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंत्री डॉक्टर रामलाल मारकंडा गौशाल गांव पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री मारकंडा और डीसी पंकज राय ने कहा कि गौशाल में रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित करने की सभी बुनियादी जरूरतें मौजूद हैं. आने वाले दिनों में गौशाल में जिला स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी.

इस दौरान बर्फ के ऊपर -15 डिग्री में महिलाओं की रस्साकशी आकर्षण का केंद्र रही. रस्साकशी में गांव की महिलाओं ने एक-दूसरे को पटकनी देने के लिए खूब जोर आजमाइश की. ग्रामीणों ने मुख्यातिथि के समक्ष नाटी भी पेश की, जिसमें मंत्री मारकंडा ने भी भाग लिया.

वीडियो

मारकंडा ने कहा कि आने वाले दिनों में लाहौल घाटी एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के तौर पर उभरेगी. इसके लिए सरकार और प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों की भागीदारी जरूरी है. मंत्री ने कहा कि लोग कम लागत में होमस्टे का निर्माण कर पर्यटन से अच्छी आमदनी कर सकते हैं. इसके सरकार ने होमस्टे पंजीकरण की प्रक्रिया को बेहद सरल किया है.

स्नो फेस्टिवल के जरिए देश-विदेश के पर्यटक जानेंगें लाहौल-स्पीति की दुर्लभ परंपरा

डीसी पंकज राय ने कहा कि स्नो फेस्टिवल को देखने के लिए सैलानी भारी तादाद में लाहौल घाटी का रुख करेंगे. स्नो फेस्टिवल के जरिए देश-विदेश के पर्यटक लाहौल-स्पीति की अनूठी और दुर्लभ परंपराओं को करीब से जान पाएंगे.

ये भी पढ़ेंः-स्वास्थ्य विभाग नेे NHM को भेजा कोरोना वैक्सीनेशन का डाटा, अब फ्रंट लाइन कर्मियों को लगेगा टीका

Last Updated : Jan 30, 2021, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details