लाहौल-स्पीति:जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में इन दिनों बड़े वाहनों की आवाजाही हो रही है. वहीं, सड़क खराब होने के कारण आए दिन वाहन पलटने की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसके कारण अक्सर यातायात प्रभावित होता है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.
ऐसा ही मामला तांदी-किश्तवाड़ सड़क मार्ग पर करगा जीरो प्वाइंट के पास घटित हुआ. यहां ईंटों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक बिलासपुर से उदयपुर के लिए ईंट लेकर जा रहा था. इस दौरान करगा जीरो प्वाइंट पर चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क के बीचों-बीच ही पलट गया. ट्रक के सड़क में पलटने के कारण तांदी-किश्तवाड़ सड़क में यातायात दो घंटों के लिए बंद रहा.