लाहौल-स्पीत:खोज एवं बचाव दल ने लापता ट्रैकर के शव को ढूंढ लिया है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत सरकेक ने बताया कि बचाव दल ने लापता सुरेश कुमार (34) सपुत्र गंगा राम के शव को खोज लिया है. उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को हिमरी टॉप के लिए बैजनाथ के सुनील (25) के साथ ट्रैकिंग पर निकले सुरेश कुमार के लापता हो गए थे. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी.
सूचना पर जिला प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान, मनाली एवं होम गार्ड के खोज एवं बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया. अति जटिल क्षेत्र में तीन दिन तक चले ऑपरेशन के बाद बीते देर रात कालीचंग टॉप के समीप सुरेश कुमार के शव को खोज निकाला था. बताया जा रहा है कि ढांक से पांव फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई.