हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल का 'शीत मरुस्थल' पर्यटकों के लिए बहाल, प्रकृति के इस नायाब तोहफे का भी हो सकेगा दीदार - लाहौल स्पीति

देशभर से सैलानी यहां की बर्फीली वादियों व मनोरम स्थलों की सैर के लिए आते हैं. वहीं लाहौल-स्पीति की बर्फीली चोटियां व घास के मैदान भी सैलानियों को खूब रोमांचित करते हैं. जिला में 4250 मीटर ऊंची चंद्रताल झील हिमाचल प्रदेश के आकर्षक झीलों में शामिल है.

चंद्रताल झील

By

Published : Jun 14, 2019, 10:03 AM IST

कुल्लू: देश-विदेश के एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक राहत भरी खबर है. हिमाचल प्रदेश का शीत मरुस्थल लाहौल स्पीति पर्यटकों के लिए बहाल हो गया है. वहीं अब जल्द ही सैलानी चंद्रताल झील का भी दीदार कर सकेंगे.

चंद्रताल झील (फाइल)


देशभर से सैलानी यहां की बर्फीली वादियों व मनोरम स्थलों की सैर के लिए आते हैं. वहीं लाहौल-स्पीति की बर्फीली चोटियां व घास के मैदान भी सैलानियों को खूब रोमांचित करते हैं. जिला में 4250 मीटर ऊंची चंद्रताल झील हिमाचल प्रदेश के आकर्षक झीलों में शामिल है.

चंद्रताल झील (फाइल)


बता दें कि चंद्रताल झील का आकार आधे चांद की तरह है. झील का पानी निर्मल है जो शीशे की तरह चमकता है. ऐसे में यह झील पूरे विश्व के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

चंद्रताल झील (फाइल)

बीआरओ द्वारा काजा सड़क मार्ग को बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है और करीब 1 सप्ताह में झील सैलानियों के लिए खुल सकती है.

चंद्रताल झील (फाइल)


बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि इस बार सर्दियों में भारी बर्फबारी होने से मार्ग बहाल करने में समय लगा है. रोहतांग व बारालाचा दर्रा बहाल करने के बाद अब बीआरओ ने कुंजुम दर्रे की ओर रुख किया है. जल्द ही मनाली काजा सड़क को सैलानियों के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः जज्बे को सलाम: युवाओं को देश सेवा के लिए तैयार कर रही हिमाचल की ये IPS बेटी, दे रही निशुल्क कोचिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details