हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गृह जिले में डैमेज कंट्रोल में जुटे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - CM Jairam meeting in karsog with BJP workers

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है. वहीं, भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों दल नाराज नेताओं के बगावती तेवरों से परेशान हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने गृह जिले में बागियों को लगातार मनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के उपमंडल करसोग में डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 26, 2022, 1:10 PM IST

चुनावी रण में बागियों की फौज बिगाड़ेगी भाजपा और कांग्रेस के समीकरण, भावनाओं का वास्ता देकर मनाने में जुटे बड़े नेता

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है. अब विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतगणना है. वहीं, इस बार सूबे में दोनों मुख्य दलों बागियों की भरमार है. प्रदेश में अब चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों दल नाराज नेताओं के बगावती तेवरों से परेशान हैं. (Rebels Leaders of bjp And Congress )

गृह जिले में डैमेज कंट्रोल में जुटे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बागियों की नाराजगी दूर करेंगे जेपी नड्डा!

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है. लेकिन बागी नेता भाजपा के मिशन रिपीट में रोड़ा बनते नजर आ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने गृह जिले में बागियों को लगातार मनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार बागी नेताओं को मनाने के लिए जेपी नड्डा अभी कुछ दिन और बिलासपुर में ही ठहरेंगे.

डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा: आज सीएम जयराम का करसोग दौरा, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के उपमंडल करसोग में डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. जिसके लिए वे आज करसोग आएंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा भी करेंगे. इस दौरान वे टिकट न मिलने से नाराज चल रहे युवराज कपूर से भी बात करेंगे. (CM Jairam meeting in karsog with BJP workers) (CM Jairam Karsog visit)

चंबा में रिश्तेदार तो भरमौर विधानसभा में चाचा-भतीजे में होगी चुनावी जंग, मुकाबला होगा दिलचस्प

हिमाचल की चंबा विधानसभा सीट के समीकरण सबसे रोचक और बेहतरीन देखने को मिलेंगे क्योंकि इसी विधानसभा क्षेत्र से चाची और भतीजा चुनावी मैदान में है. यहां से भाजपा ने नीलम नैय्यर को टिकट दिया है तो वहीं, कांग्रेस ने नीरज नैय्यर को फाइनल किया गया. नीरज नैय्यर और नीलम नैय्यर आपस में रिश्तेदार हैं. वहीं, भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने डॉक्टर जनक राज को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस से ठाकुर सिंह भरमौरी चुनावी मैदान में हैं. दोनों ही आप में चाचा और भतीजा है. अब देखना ये होगा की इस बार जीत भतीजों की होगी या चाचा की. (Assembly Election Bharmour contest in relatives) (Assembly Election Chamba contest in relatives) (Himachal Assembly Election 2022)

Himachal Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कुल 775 नामांकन, अंतिम दिन 376 लोगों ने भरे नामांकन

Himachal Election 2022: हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन की आखिरी दिन मंगलवार को प्रदेश में 376 लोगों ने नामाकंन दाखिल किए. हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 775 नामांकन दर्ज किया गया. पढ़ें कहां से कितने नामांकन हुए...

चंबा में रिश्तेदार तो भरमौर विधानसभा में चाचा-भतीजे में होगी चुनावी जंग, मुकाबला होगा दिलचस्प

हिमाचल की चंबा विधानसभा सीट के समीकरण सबसे रोचक और बेहतरीन देखने को मिलेंगे क्योंकि इसी विधानसभा क्षेत्र से चाची और भतीजा चुनावी मैदान में है. यहां से भाजपा ने नीलम नैय्यर को टिकट दिया है तो वहीं, कांग्रेस ने नीरज नैय्यर को फाइनल किया गया. नीरज नैय्यर और नीलम नैय्यर आपस में रिश्तेदार हैं. वहीं, भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने डॉक्टर जनक राज को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस से ठाकुर सिंह भरमौरी चुनावी मैदान में हैं. दोनों ही आप में चाचा और भतीजा है. अब देखना ये होगा की इस बार जीत भतीजों की होगी या चाचा की. (Assembly Election Bharmour contest in relatives) (Assembly Election Chamba contest in relatives) (Himachal Assembly Election 2022)

बड़े लोगों के दिमाग हिमाचल में रिवाज बदलने के बाद होंगे ठीक: CM जयराम ठाकुर

हिमाचल में कुछ लोग अपने आप को जनता से बड़ा मानते हैं और उनके दिमाग में बड़े परिवार से होने की बात बैठी (Jairam thakur on Himachal congress) हुई है. ऐसे में उनके दिमाग से यह बात तभी निकलेगी जब हिमाचल प्रदेश में आने वाले चुनावों में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. ये जुबानी हमला सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सरकाघाट में नामांकन रैली के दौरान बोला. उन्होंने नाम न लेते हुए कहा कि कुछ लोग बड़े परिवारों में पैदा हुए और वे अपने आप को सबसे बड़ा मान रहे हैं. जिनका दिमाग जल्द टिकाने लग जाएगा.

मंडी पुलिस ने चीनी महिला को किया गिरफ्तार, चीनी और नेपाली दस्तावेज के साथ भारी मात्रा में इंडियन करेंसी बरामद

हिमाचल के मंडी जिले में पुलिस ने चीनी मूल की एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के पास से 6 लाख 40 हजार की भारतीय और 1 लाख 10 हजार की नेपाली करेंसी भी बरामद की है. महिला के पास कुछ चीन और कुछ नेपाल के दस्तावेज हैं. फिलहाल पुलिस 27 अक्टूबर तक महिला पुलिस रिमांड पर है. (Mandi Police arrested a Chinese woman)

कांग्रेस से बागी हुए गंगूराम मुसाफिर, पच्छाद में राजीव शुक्ला के खिलाफ लगे नारे

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने की वजह से वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पार्टी से बागी हो गए हैं. ऐसे में वे पच्छाद से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. जिसके लिए उन्होंने मंगलवार को सराहां में हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. (Pachhad Assembly constituency) (Ganguram Musafir Files Nomination from Pachhad) (Himachal Assembly Election 2022)

मेरी लड़ाई भाजपा से नहीं, बल्कि व्यक्ति विशेष ने यह कार्य किया, अब जनता में आक्रोश: संजीव शर्मा

भाजपा द्वारा बड़सर विधानसभा क्षेत्र से माया शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जो जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा की पत्नी हैं. हालांकि राकेश शर्मा बबली के निधन के बाद उनके परिवार से उनकी पत्नी रमना शर्मा या भाई संजीव शर्मा को टिकट दिए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में स्वर्गीय राकेश शर्मा बबली के भाई संजीव शर्मा ने यहां पर आजाद प्रत्याशी के रूप में हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने का फैसला लिया है. (Himachal Assembly Election 2022) (Sanjeev Sharma filed nomination) (Independent Candidate Sanjeev Sharma From Barsar)

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बलबीर सिंह वर्मा हैं सबसे रईस कैंडिडेट, जानिए चौपाल से BJP उम्मीदवार की कितनी है संपत्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details