हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @1 PM - top ten news

सीएम जयराम ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के अनावरण किया. पार्टी में असंतुष्ट और सरकार बनने से अब तक हाशिये पर रहे भाजपा नेताओं को जल्द ही बोर्डों और निगमों में नियुक्तियां दी जा सकती है. आज राज्य अतिथिगृह पीटरहाफ में दोपहर बाद तीन बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
फोटो.

By

Published : Jul 22, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 3:00 PM IST

HPU में अटल की प्रतिमा का अनावरण, पहली बार में ही सीएम के सामने 'फुस' हुआ फव्वारा

सीएम जयराम ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के अनावरण किया. पूर्व पीएम की मूर्ति लाइब्रेरी के साथ लगाई गई है. इसके साथ ही यहां एक फव्वारा भी लगाया गया है.

शिमला में हैं एशिया के सबसे पुराने स्कूल, रतन टाटा-बिपिन रावत से लेकर जिया उल हक ने की है पढ़ाई

आजादी से पहले ही शिमला पर्यटन के साथ साथ शिक्षा का हब भी रही है. जब पूरे देश में शिक्षा का आभाव था. अच्छे स्कूलों की कमी थी उस समय शिमला भारत के साथ साथ पूरे एशिया महाद्वीप में शिक्षा का केंद्र था. प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड, उद्योगपति रतन टाटा, ब्रिटिश आर्मी के अफसर मेजर रॉय फैरन, पूर्व सेना प्रमुख पीसी लाल, जलियांवाला बाग हत्याकांड का जिम्मेदार जनरल डायर, हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला में अपनी शिक्षा हासिल की है.

भाजपा में घमासान को शांत करने की कोशिशें शुरू, जल्द हो सकती है बोर्डों और निगमों में नियुक्तियां

पार्टी में असंतुष्ट और सरकार बनने से अब तक हाशिये पर रहे भाजपा नेताओं को जल्द ही बोर्डों और निगमों में नियुक्तियां दी जा सकती है. जानकारी के अनुसार हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने इस विषय को हाईकमान के समक्ष रखा था, जिस पर हाईकमान की तरफ से भी सहमति जताई गई है.

आज होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कैग रिपोर्ट सहित इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

आज राज्य अतिथिगृह पीटरहाफ में दोपहर बाद तीन बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. मानसून सत्र से पहले होने वाली बैठक में सरकार सत्र के दौरान लाए जाने वाले संशोधन विधेयकों को मंजूरी प्रदान करेगी.

शिमला में SUI टीम की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे की खेप के साथ कार सवार 3 युवक को पकड़ा

हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार लगातार फैलता जा रहा है. आए दिन पुलिस नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है, इसके बाद भी नशे के अवैध कारोबार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला से सामने आया है.

कुल्लू में लगती है देव संसद, यहां से आए देवता के आदेश के आगे झुक जाती है सरकार

हिमाचल प्रदेश में देव परंपरा वैदिक काल से ही चली आ रही हैं. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में आज भी ऐसी अनूठी धर्म संसद लगती है जहां इंसानों के साथ-साथ देवी-देवताओं के मामले भी निपटाए जाते हैं. जिला कुल्लू के नग्गर गांव में यह ऐसी धर्म संसद है. जिसमें इंसानों के साथ-साथ देवताओं के मामले भी निपटाए जाते हैं. स्थानीय निवासी इस संसद को जगती पट कहते हैं. जगती यानी के न्याय और पट यानी के मूर्ति है.

जेपी नड्डा के गृह जिले में बगावत के सुर, पूर्व मंत्री के बेटे ने दी चेतावनी

पूर्व मंत्री स्व. रिखीराम कौंडल के पुत्र राजकुमार कौंडल ने वर्तमान विधायक जेआर कटवाल की ही कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए हैं. बिलासपुर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर राजकुमार कौंडल ने कहा कि भाजपा उन्हें लंबे समय से इग्नोर करती आ रही है. भाजपा के सभी असंतुष्ट कार्यकर्ता अब एक हो गए हैं और इस बार पूरी तरह से विस चुनावों में वह अपने पिता स्व. रिखिराम कौंडल के सपनों को पूरा करने के लिए मैदान में उतरेंगे.

देशभर में महक रही करसोग के सेब की खुशबू, मंडियों में अच्छे दाम मिलने से बागवान मालामाल

करसोग में सेब सीजन (Apple season) ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां से सेब बाहरी राज्य की बड़ी-बड़ी मंडियों में भेजा जा रहा है. बुधवार को चुराग सब्जी मंडी में सेब पेटियों के दाम 2 हजार के करीब पहुंचे हैं. चुराग मंडी में परंपरागत रॉयल डिलीशियस 1800 रुपए और स्पर वैरायटी का सेब 2200 रुपए पेटी बिका है. करसोग में तीन बार हुई ओलावृष्टि के हिसाब से सेब के यह दाम काफी अच्छे बताए जा रहे हैं. वहीं, ओले से जख्मी हुआ सेब भी एक हजार से 1200 रुपे पेटी बिक रहा है.

दर्दनाक हादसा: भाइयों संग कुनाह खड्ड में नहाने उतरे 26 वर्षीय युवक की मौत

हमीरपुर जिला की जंगलरोपा पंचायत के कुनाह खड्ड में नहाने गए 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक अपने चचेरे और ममेरे भाई के साथ खड्ड में नहाने के लिए उतारा था. जानकारी के मुताबिक नगर परिषद हमीरपुर के नया नगर वार्ड में बीटेक कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट अमन (26 वर्षीय ) अपने चचेरे और ममेरे भाई के साथ बुधवार दोपहर को खड्ड में नहाने के लिए चला गया था. इस दौरान वह तेज बहाव के आने से गहरे पानी में डूब गया.

दलितों का शोषण करती आई है कांग्रेस, वोट बैंक के रूप में किया इस्तेमाल: लाल सिंह आर्य

हिमाचल दौरे पर पहुंचे बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस पर हमला बोला है. लाल सिंह आर्य ने कहा कि आजादी के 72 साल बाद जो हक पीएम मोदी ने दलितों को दिए हैं वो कांग्रेस 52 सालों तक देश में राज करने के बाद भी नहीं दे पाई.

Last Updated : Jul 22, 2021, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details