हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @1 PM - गवर्नर और सीएम ने ईद-उल-अजहा की दी बधाई

कंडाघाट के साथ लगते डेढ़घराट में फोरलेन निर्माण के लिए की जा रही कटिंग के दौरान एनएच-5 पर अचानक पहाड़ी दरक गई. शिमला में ईद उल-अजहा की धूम. गवर्नर और सीएम ने ईद-उल-अजहा की दी बधाई. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh till 1 pm
फोटो.

By

Published : Jul 21, 2021, 12:46 PM IST

काजा उपमंडल के दौरे पर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, सुनीं लोगों की समस्याएं

काजा उपमंडल के ग्यू और हुर्लिंग गांव में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. महिला मंडल ग्यू ने अपनी मांगें मंत्री के समक्ष रखी, जिन्हें तुरंत पूरा करने का आश्वासन दिया गया. मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने गांव के विकास के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की.

बरसात बनी आफत: NH-5 पर कंडाघाट में दरकी पहाड़ी, कई गाड़ियां सड़क पर फंसी

कंडाघाट के साथ लगते डेढ़घराट में फोरलेन निर्माण के लिए की जा रही कटिंग के दौरान एनएच-5 पर अचानक पहाड़ी दरक गई. मलबा गिरने से सड़क पूरी तरह से यातायात के लिए बाधित हो गई. करीब एक घंटे के बाद फोरलेन निर्माता कम्पनी के कर्मचारियों ने सड़क से मलबा हटाकर दोनों ओर से ट्रैफिक खोलना शुरू कर दिया है.

शिमला में ईद उल-अजहा की धूम, नमाज अदा कर मांगी कोरोना से मुक्ति की दुआ

आज पूरे देश में ईद उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देशभर की मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ईद उल-अजहा के मौके पर नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी.

गवर्नर और सीएम ने ईद-उल-अजहा की दी बधाई, बोले: कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मनाएं त्योहार

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों, विशेष तौर पर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-उल-अजहा के शुभ अवसर पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने त्योहार मनाने के दौरान कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेशवासियों से कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन और मास्क पहनना सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी पिकअप, 1 शख्स की मौत

राजधानी शिमला के ढली थाना के अंतर्गत खालटू रोड पीरन में एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में पिकअप सवार एक शख्स की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

काजा उपमंडल के दौरे पर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, सुनीं लोगों की समस्याएं

दो दिवसीय काजा उपमंडल दौरे के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. ग्यू गांव के लोगों ने भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई कुल्ह के बारे में मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा को जानकारी दी.

उपचुनाव में आसान नहीं बीजेपी की डगर, बागियों को मनाने में छूटे पसीने

हिमाचल में उपचुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर है. प्रदेश के चार में से तीन संसदीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर होने वाले ये चुनाव 2022 के विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल ही समझे जा रहे हैं. ऐसे में सत्ता में होने के बावजूद उपचुनाव में बीजेपी की विजय की डगर आसान नहीं है. खासकर फतेहपुर और अर्की में बागी चोरों ने हाईकमान को चिंता में डाल दिया है.

गुरु द्रोण की नगरी का रहस्यमयी जंगल: यहां से एक टहनी भी नहीं तोड़ सकता कोई, सिर्फ शव दाह के काम आती है लकड़ी

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को वन महोत्सव शुरू हुआ. कई दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में पूरे प्रदेश में एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. हिमाचल में पौधारोपण और वनों की रक्षा की परंपरा प्राचीन समय से है. यहां हम हिमाचल में मौजूद एक ऐसे जंगल की बात करेंगे, जहां पेड़ काटना तो दूर, कोई व्यक्ति इस जंगल से एक टहनी भी नहीं तोड़ सकता.

पेगासस की फर्जी कहानी मानसून सत्र में बाधा पहुंचाने को विपक्ष का प्रयास: जयराम ठाकुर

संसद का सत्र केंद्र में चल रहा है और बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहे है कि विपक्ष एक मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहा है, जिसमें कोई सत्यता नहीं है. यह इसलिए हो रहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में जब सत्र शुरू हुआ तो फोन टेपिंग का नया मुद्दा शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से कोई मुद्दा उठाया जाए, इसलिए यह मुद्दा उठाया गया.

सितंबर में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: बिक्रम ठाकुर

कोरोना संकट के कारण इन्वेस्टर मीट (Investor meet) में हुए एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी सितंबर महीने में होगी. यह बात उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Industries Minister Bikram Singh Thakur) ने उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में कही. जिसके लिए अब तक 7367 करोड़ रुपये के निवेश के 138 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details