हिमाचल की नई सरकार की पहली चुनौती, रोजी-रोटी और सीमेंट की किल्लत के साथ कई संकट होंगे खड़े
हिमाचल में दो सीमेंट प्लांट बंद होना प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार के लिए सबसे पहली और बड़ी चुनौती है. क्योंकि जन दो प्लांट में उत्पादन बंद हुआ है, हिमाचल में कुल उत्पादन का बड़े हिस्से का उत्पादन यहीं होता है. अगर जल्द हल नहीं निकला तो हजारों परिवारों के आगे रोजी रोटी का मसला तो खड़ा होगा ही, इसके अलावा सीमेंट की सप्लाई चेन पर असर पड़ने से सीमेंट की किल्लत और कालाबाजारी दोनों बढ़ेगी. हिमाचल में सीमेंट व्यवसाय को लेकर पढ़े पूरी ख़बर (cement industry in Himachal)
1984 में हुआ था बरमाणा ACC सीमेंट फैक्ट्री में काम बंद, बिगड़ गए थे हालात
बिलासपुर के बरमाणा स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट (Acc Cement Factory Barmana Bilaspur) में एक बार फिर 1984 जैसे हालात पैदा हो गए हैं. 1984 में भी इस प्लांट में काम बंद हुआ था और उस समय यहां पर दंगा भी भड़का था. पढे़ं पूरी खबर...
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीमेंट प्लांट विवाद को गंभीरता से लिया, मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश
हिमाचल में एसीसी और अंबुजा सीमेंट प्लांट में सीमेंट का उत्पादन बंद कर दिया गया है. कंपनी ने माल ढुलाई महंगी होने का हवाला देकर प्लांट के गेट पर ताला जड़ दिया है. ऐसे में प्रेदश में बढ़ते विवाद को देखते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसे गंभीरता से लिया है. साथ ही मुख्य सचिव को जल्द विवाद सुलझाने के लिए निर्देश दिए हैं. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (two cement plant shutdown in himachal)
बरमाणा एसीसी फैक्ट्री बंद होने से माहौल तनावपूर्ण, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
हिमाचल में एसीसी और अंबुजा सीमेंट प्लांट में सीमेंट का उत्पादन बंद कर दिया गया है. कंपनी ने माल ढुलाई महंगी होने का हवाला देकर प्लांट के गेट पर ताला जड़ दिया है. वहीं, बरमाणा एसीसी फैक्ट्री बंद होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों और ऑपरेटरों से कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है. (Barmana ACC factory closed)
हिमाचल में एसीसी और अंबुजा सीमेंट प्लांट में सीमेंट का उत्पादन बंद, मुख्य सचिव ने विवाद सुलझाने के दिए निर्देश
हिमाचल में एसीसी और अंबुजा सीमेंट प्लांट में सीमेंट का उत्पादन बंद कर दिया गया है. कंपनी ने प्लांट बंद करने के पीछे माल ढुलाई के दाम ज्यादा होने का कारण बताया है. वहीं, अब हिमाचल के मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि डीसी सोलन और बिलासपुर को विवाद सुलझाने के लिए कहा गया है. आरडी धीमान ने और क्या कुछ कहा इसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (ambuja cement plant closed in solan)(acc cement factory closed in bilaspur).
सुखविंदर सरकार और सीमेंट कंपनियों में बढ़ेगा टकराव, सीएम के शिमला लौटने पर होगा फैसला
हिमाचल में एसीसी और अंबुजा सीमेंट प्लांट में सीमेंट का उत्पादन बंद कर दिया गया है. कंपनी ने माल ढुलाई महंगी होने का हवाला देकर प्लांट के गेट पर ताला जड़ दिया है. उधर नई नवेली कांग्रेस सरकार के सामने ये पहली चुनौती साबित हो सकती है. सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अधिकारियों के साथ बैठक में सीमेंट कंपनियों की मनमानी की ओर इशारा कर चुके हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या आने वाले दिनों में सीमेंट कंपनी और सरकार के बीच टकराव बढ़ने वाला है. (two cement plant shutdown in himachal) (adani group cement plants shutdown in Himachal) (Himachal Govt on Cement Price).
सोलन में अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद, 800 कर्मचारियों पर रोजी-रोटी का संकट
हिमाचल के सोलन जिले में दालड़ाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट प्लांट आज बंद कर दिया गया. पिछले कल यानी 14 दिंसबर को बिलासपुर जिले के बरमाणा में स्थित सीमेंट प्लांट को बंद किया गया था. कंपनी ने प्लांट बंद करने के पीछे माल ढुलाई के दाम ज्यादा होने का कारण बताया है. (ambuja cement plant closed in solan)
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हो रही जलन, अभी भी ले रहे हैं हेलीकॉप्टर के सपने: प्रेम कौशल
हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने हेलीकॉप्टर की इतनी ज्यादा सैर की है कि अभी भी उन्हें हेलीकॉप्टर के ही सपने आ रहे हैं. शायद उनको यह जलन हो रही है कि जिस हेलीकॉप्टर में वह घूमते थे उसमें अब कोई और जा रहा है.
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन, कल कांग्रेस के सभी 40 विधायक यात्रा में होंगे शामिल
16 दिसंबर यानि शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा अपने 100 दिन पूरे करने जा रही (100 days of Bharat Jodo Yatra) है. कांग्रेस पार्टी यात्रा के 100वें दिन को खास बनाने में जुट गई है. शुक्रवार को राहुल गांधी जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Rahul Gandhi press conference) करेंगे. वहीं, कल हिमाचल प्रदेश के सीएम सहित कांग्रेस के सभी 40 विधायक यात्रा में शामिल होंगे.
हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा का बयान- अभी लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं, जिले को सीएम मिलना बड़ी बात
हमीरपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने लोगों का आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें जनादेश दिया है, ऐसे में उनकी पहली प्राथमिकता अभी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है. (Ashish Sharma on contesting Lok Sabha elections)