शिमला: जाखू में युवक पर तेंदुए का हमला, ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था युवक
शिमला में एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर उसे लहुलुहान कर (Leopard Attacked on Youth In Shimla) दिया. युवक ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था की तभी तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले से युवके के हाथ और बाजू पर गहरी चोटें आई हैं. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पढे़ं पूरी खबर...
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से डरी बीजेपी, हिमाचल में नहीं चलेगा ऑपरेशन लोटस: कुलदीप राठौर
हिमाचल में किस पार्टी की सरकार बनेगी यह तो 8 दिसंबर को मतगणना के दिन ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर इन दिनों चरम पर है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी गई है, इसलिए बीजेपी के नेता अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल में ऑपरेशन लोटस नहीं चलेगा. पढ़ें पूरी खबर... (Kuldeep Rathore on Bharat Jodo Yatra) (Kuldeep Rathore on Operation Lotus in Himachal)
फ्रेंडशिप पीक पर लापता हुए आशुतोष का हेलमेट बरामद, मिलने की जगी उम्मीद
15 नवंबर को हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हुए पर्वतारोही आशुतोष के मिलने की (Youth Missing on Friendship Peak) उम्मीद जगी है. वीरवार को आशुतोष की तलाश के लिए गई रेस्क्यू टीम को पर्वतारोही का हेलमेट बरामद हुआ है. पढे़ पेरी खबर..
Ghumarwin Assembly Seats: कांग्रेस की मजबूत पकड़वाली घुमारवीं सीट, BJP फिर से कर पाएगी कब्जा?
बिलासपुर जनपद की घुमारवीं विधानसभा सीट का मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. बीजेपी ने इस बार भी वरिष्ठ नेता व मंत्री राजेंद्र गर्ग पर ही दांव लगाया तो उन्हें टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने राजेश धर्माणी को मैदान में उतारा है. वहीं, गर्ग के करीबी राकेश चोपड़ा आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. (Ghumarwin Assembly Seat)
पहाड़ की सियासत में परिवारवाद, क्या इस बार विधानसभा में होगा नेताओं के परिजनों का बोलबाला
8 दिसंबर को मतगणना के दिन पता चल जाएगा कि हिमाचल में किस पार्टी की सरकार बन रही है और किस विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी की जीत होगी. वहीं, हिमाचल की राजनीति में फिर से लोगों की नजरें नेताओं के परिजनों की हार-जीत पर लगी हैं. यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या इस बार भी विधानसभा में नेताओं के परिजनों का बोलबाला रहेगा. (Familyism in Himachal politics ) (Himachal Pradesh poll result)