कुल्लू जिले में भाजपा में रार, चारों विधानसभा क्षेत्रों में खड़े हुए BJP के समानांतर उम्मीदवार
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है. अब विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतगणना है. वहीं, इस बार सूबे में भाजपा में बागियों की भरमार है. जिला कुल्लू की बात की जाए तो यहां पर भी भाजपा में रार है. ऐसे में भाजपा नाराज नेताओं के बगावती तेवरों से परेशान हैं. वहीं, महेश्वर सिंह का टिकट कटने के बाद वे भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं. (Rebels Leaders of bjp In Kullu) (Rebels Leaders of BJP) (Himachal Assembly Election 2022) (Maheshwar Singh is big challenge for BJP in Kullu)
HP Election 2022: आज होगी नामांकन पत्रों की छंटनी, 29 अक्टूबर को साफ होगी प्रत्याशियों की तस्वीर
विधानसभा चुनाव (Himachal Election 2022) के लिए भरे नामांकनों की छंटनी आज होगी. प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 775 नामाकंन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें उम्मीदवारों के अलावा उनके कवरिंग कैंडिडेट भी शामिल हैं. अब इन नामांकन पत्रों की छंटनी आज जाएगी और इसके बाद 29 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे.
चुनावी सीजन में ठाकुरों की मंडी, सात ओपन सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के 13 राजपूत नेता चुनावी मैदान में
हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर 29 अक्टूबर को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि चुनावी मैदान में इस बार कितने उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजनीति में जातिगत समीकरण को नकारा नहीं जा सकता है. सूबे में राजपूत और ब्रह्मण समुदाय की सबसे ज्यादा आबादी है. यहां राजपूत का राजनीति में मजबूत धमक मानी जाती है. या यूं कहें कि हिमाचल की राजनीति में राजपूतों के बिना सत्ता को हासिल नहीं किया जा सकता है और सीएम के गृह जिले में इस बार तो चुनावी मैदान में भाजपा-कांग्रेस के 13 राजपूत नेता हैं. (Rajputs in Himachal Politics) (Himachal Assembly Elections 2022)
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 55 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट, 18-19 साल के 1.93 लाख वोटर
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भरे नामांकनों की छंटनी आज होगी और 12 नवंबर को प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं, 25 अक्टूबर तक की गणना के अनुसार हिमाचल में अब कुल 55 लाख 92 हजार 828 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. (Himachal Assembly Elections 2022)
डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस: प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला बागियों को मनाने की करेंगे कोशिश
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस से बागी हुए नेताओं ने कांग्रेस की प्रदेश के अंदर मुश्किलें बढ़ा दी है. इसी के तहत कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला बुधवार को शिमला पहुंच गए हैं. वे आज से शिमला सहित प्रदेश के अन्य विधानसभा हलकों में जाकर बैठकें करेंगे और नाराज नेताओं से बातचीत कर उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे. (Rajeev Shukla In Himachal) (Himachal assembly elections 2022) (Congress rebel leaders in Himachal)