हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंद्रा नदी में डूबा तेलंगाना का पर्यटक, अचानक पैर फिसलने से हुआ हादसा, मौत - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के कोकसर में चंद्रा नदी में डूबने से एक तेलंगाना के पर्यटक की मौत हो गई. हादसा पैर फिसलने से हुआ. पढे़ं पूरी खबर...

Telangana Tourist Death In Himachal
चंद्रा नदी (फाइल फोटो).

By

Published : May 13, 2023, 5:23 PM IST

लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी के कोकसर में चंद्रा नदी में एक पर्यटक डूब गया. वहीं, नदी में डूबने के चलते पर्यटक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही केलांग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने चंद्रा नदी से पर्यटक के शव को बरामद कर लिया है. मृतक पर्यटक तेलंगाना का रहने वाला था और वह लाहौल घाटी में घूमने के लिए आया था.

लाहौल स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना का रहने वाला पर्यटक चंद्रा नदी के किनारे अठखेलियां कर रहा था. ऐसे में अचानक उसका पैर फिसला और वह नदी में बह गया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और नदी से पर्यटक के शव को बाहर निकाला गया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेज दिया गया है.

एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि मृतक पर्यटक की पहचान पदुरंग तेबूराम हाऊस नम्बर 204 साई राम नगर शिवाराम हैदराबाद तेलंगाना के रूप में हुई है. केलांग अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, लाहौल पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने पर्यटकों से भी आग्रह किया कि इन दिनों नदी का बहाव तेज है और सैलानी नदी नालों के किनारे ना जाएं, ताकि उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके.

गुरुवार को डूबा था तेलंगाना का रहने वाला 11 साल का बच्चा: बता दें कि बीते गुरुवार को देर शाम भी तेलंगाना का रहने वाला एक बच्चा अपने माता-पिता के साथ मनाली घूमने आया था और नेहरू कुंड के समीप ब्यास नदी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई थी. यह बच्चा भी नदी के किनारे खेल रहा था. ऐसे में इसका भी पैर फिसला था और वह नदी में बह गया था. जहां स्थानीय लोगों ने बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला था. मृतक बच्चे की पूरी पहचान कोमिन बैकिट सपुत्र कोमना हैरिश उम्र 11 साल हाउस नम्बर 403 पटेल ग्रीन पार्क जापराल, शंखनादराबाद तेलंगाना के रूप में हुई थी.

Read Also-पिता के साथ खेलते-खेलते ब्यास नदी में डूबा तेलंगाना का बालक, मनाली पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details