लाहौल स्पीति: लोसर पंचायत के तहत श्वेता नाला के चैनलाइजेशन के लिए 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली योजना का तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने शिलान्यास किया. इस योजना से 16 घरों को लाभ होगा. लोसर रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय गांव के लोगों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में लेक्चर श्रेणी के रिक्त पदों को भरने की मांग रखी. राजकीय माध्यमिक पाठशाला चिचोंग की छत मरम्मत करने के लिए बजट मुहैया करवाने, हंसा पीएचसी पदोन्नत करने की भी मांग रखी.
लोगों को संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि वर्ष 2017 में लोसर नाले में आई बाढ़ के चलते कई परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. अब नाले का चैनलाइजेशन किया जाएगा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इस दौरान डॉ. रामलाल मारकंडा ने स्कूल की छत मरम्मत के लिए 3 लाख रुपये देने की भी घोषणा की. वहीं, अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया.
इस दौरान हंसा गांव में बनने वाले हेलीपैड का भी शिलान्यास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने किया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थान के आसपास लेवलिंग करने के निर्देश दिए. ग्राम पंचायत खुरिक के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अधीन कुहल का भी शिलान्यास किया. इस योजना पर 79.30 लाख रुपये का प्रस्तावित खर्च है.
इसके बाद तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा की अध्यक्षता में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक हुई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि स्पीति में मिट्टी से बने भवनों के निर्माण कार्य पर जोर दिया जाएगा. स्पीति में वर्षों से मिट्टी के घर बने हैं जो कि यहां की संस्कृति है. हमें भी इस संस्कृति को जीवित रखना है. वहीं, कृषि विभाग के पास सोलर उठाऊ सिंचाई योजना के तहत 19 लाख रुपये पुशपालन विभाग के लंबित हैं. इस फंड को जल शक्ति विभाग को स्थानातंरित करने के आदेश मंत्री ने दिए. बैठक के दौरान लिंदाग और कॉमिक में बन रहे कैफे के बारे में डीएफओ ने विस्तृत जानकारी रखी. डीएफओ ने कुछ समय में दोनों कैफे के निर्माण कार्य सम्पन्न होने की बात कही. दोनों ही कैफे मिट्टी से बनाए जा रहे हैं.